Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023:  सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. बिहार विधान परिषद ने  डेटा इंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क आदि पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 यानी आज से शुरू हो रही है. अभ्यर्थी 21 अगस्त 2023 तक आवेदन कर पाएंगे. नीचे आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 107 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सहायक, सहायक विधायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (40 पद) और लोअर डिवीजन क्लर्क (9 पद), रिपोर्टर, ड्राइवर (4 पद), सिक्योरिटी गार्ड (52 पद) आदि के पद शामिल हैं. उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां पद, शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा और आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई है. गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.


आवेदन शुल्क 
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित है. एससी/एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी और बिहार के सभी आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के स्थायी निवासियों के लिए एग्जाम फीस 600 रुपए है जबकि अन्य राज्यों के अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 


शैक्षिक योग्यता 
असिस्टेंट - ग्रेजुएशन
हिंदी या अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग
- ओ लेवल 


डाटा इंट्री ऑपरेटर
-  12वीं पास 
- 8 हजार कंप्यूटर पर की डिप्रेशन, प्रति घंटा
- ओ लेवल


एलडीसी
- 12वीं पास
- हिंदी या अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग
-  ओ लेवल


यहां ले पाएंगे भर्ती संबंधित जानकारी
बिहार विधान परिषद भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन नंबर- 0910203045333 या 091022045444 पर कॉल कर सकते हैं.