प्रयागराज: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से इस सप्ताह दो बड़ी भर्तियों का आवेदन शुरू किया जाएगा. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2024 के लिए एक आवेदन सोमवार को शुरू होने के आसार है और मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और एक आवेदन हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन प्रस्तावित है. 27 जून से यह आवेदन प्रस्तावित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 जुलाई से आवेदन किए जा सकेंगे
सीजीएल के ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई तक लिए जाएंगे. सितंबर-अक्तूबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा पहले चरण की संपन्न कराई जाए ऐसी संभावित है. वहीं एमटीएस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक लिए होंगे. नवंबर-दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा संपन्न करवाने की तैयारी है. सीजीएल 2023 के अंतर्गत 7.5 हजार से ज्यादा पदों के लिए करीब 24,74,030 अभ्यर्थियों ने आवेदन डाले थे. एमटीएस 2023 के 1773 पदों के लिए 26,09,777 दावेदार पूरे देश थे. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2024 के लिए 26 जुलाई से आवेदन किए जा सकेंगे, ऐसी संभावना है. 


और पढ़ें- Ayodhya Agniveer Bharti: हाथ से निकल न जाए सेना में जाने का मौका, इन 13 जिलों के लिए आज से अग्निवीर भर्ती रैली


18 अवर अभियंताओं की भर्ती 
वहीं, लखनऊ LDA में इंजीनियरों की संविदा पर भर्ती कराई जाएगी. 18 इंजीनियरों की पहले चरण में भर्ती कराई जाएगी. आउटसोर्सिंग से संविदा पर भर्ती कराई जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इंजीनियरों की कमी पूरा करने के लिए संविदा पर भर्ती कराया जाएगा. जिनकी भर्ती क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र के माध्यम से की जाएगी. LDA में खाली पदों पर भर्ती 133 पदों पर होना है. प्राधिकरण ने अभी 18 अवर अभियंताओं की भर्ती संविदा पर करने के लिए क्षेत्रीय नगर, पर्यावरण अध्ययन केंद्र को इस संबंध में लेटर भेजा गया है. उसने प्रस्ताव बनाया है और एलडीए को वापस भी भेज दिया है. एलडीए से भर्ती के प्रस्ताव के साथ ही तय मानदेय मंजूर करने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि एलडीए में इंजीनियरों के 70% से अधिक पद खाली हैं.