SSC CHSL Recruitment Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइन हायर सेकंडरी  (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2024 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. 7 मई को पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 8 मई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप सी पदों के लिए लगभग 3,712 अस्थायी रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी. भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/वैधानिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र जमा करने से पहले पात्रता, आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क आदि की जांच कर लें.


आवेदन की लास्ट डेट
7 मई 2024 तक कर्मचारी चयन आयोग के वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्य उम्मीदवार  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण. 
एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ के लिए- उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. 
आयु सीमा - उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में आयु में छूट होगी.


Read This- CTET 2024 के लिए एक और मौका, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन


 


वेतनमान
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए): वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपये)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये) और लेवल-5 (29,200-92,300 रुपये)
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए: वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये)


आवश्यक दस्तावेज़
10वीं/12वीं पास प्रमाणपत्र
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि आरक्षित श्रेणियों से संबंधित है. 
यदि लागू हो तो आवश्यक प्रारूप में बेंचमार्क विकलांगता प्रमाणपत्र वाले व्यक्ति
यदि आयु में कोई छूट चाह रहे हैं तो प्रासंगिक प्रमाणपत्र।
पहले से ही सरकारी/सरकारी उपक्रमों में कार्यरत हैं तो अनापत्ति प्रमाण पत्र. 
नाम में परिवर्तन का प्रमाण पत्र


महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की  8 मई 2024 (11 बजे) तक कर सकेंगे. 
आवेदन पत्र सुधार विंडो 10 मई को ओपन कर दी जाएगी और 11 मई 2024 (रात 11 बजे) को क्लोज कर दी जाएगी. 
टियर- I (सीबीटी) परीक्षा 1 से 5, 8 से 12 जुलाई 2024 
टियर- II परीक्षा की तारीखें सही समय पर अधिसूचित की जाएगी.