UP jobs: योगी सरकार यूपी में जल्‍द रोजगार का पिटारा खोलने जा रही है. यूपी में पीसीएस जे के 218 पदों पर जल्‍द भर्ती शुरू होगी. योगी सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्‍ताव भेजा है. साथ ही जल्‍द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है. माना जा रहा है कि नियुक्ति विभाग से हरी झंडी मिलते ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोक सेवा आयोग को भेजा प्रस्‍ताव 
दरअसल, उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) यानी पीसीएस ‘जे’ के 218 पदों पर भर्ती के लिए महानिबंधक उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नियुक्ति विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश 18 दिसंबर 2020 के आधार पर पीसीएस ‘जे’ के पदों पर भर्ती का फैसला उच्च स्तर पर किया गया है. नियुक्ति विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि नई भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के आधार पर किया जाएगा. 


किस श्रेणी के लिए कितने पद? 
नियुक्ति विभाग द्वारा आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में बताया गया कि पीसीएस ‘जे’ के 218 पदों पर कंपार्टमेंटल आरक्षण के आधार पर भर्ती होगी. इन भर्तियों में सबसे ज्‍यादा सामान्‍य वर्ग के 90 पद होंगे. वहीं, 54 पद अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए होंगे. इसके अलावा शेष अन्य पद अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आरक्षित होंगे. 


आयोग को भेजे प्रस्‍ताव में ये अनुरोध 
नियुक्ति विभाग द्वारा उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजे प्रस्ताव में भर्ती जल्‍द शुरू करने का अनुरोध भी किया गया है. साथ ही अनुरोध किया है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा केंद्र कार्मिक विभाग द्वारा तय की गई नीति के अनुसार किया जाए. इसके अलावा कहा है कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते समय अभ्यर्थियों की सुविधाओं का भी ध्‍यान रखा जाए. 



यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट में आपका नाम आएगा या नहीं, ऐसे आसान तरीके से करें पता


यह भी पढ़ें : UP Police UP Police 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार, जानें NCC से लेकर स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को कितना मिलता है वेटेज