क्रिकेट के इस धुरंधर ने अचानक फैंस को दिया बड़ा सदमा, वनडे से कर दिया संन्यास का ऐलान
Advertisement
trendingNow12505766

क्रिकेट के इस धुरंधर ने अचानक फैंस को दिया बड़ा सदमा, वनडे से कर दिया संन्यास का ऐलान

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने बड़ा ऐलान किया है. मोहम्मद नबी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

क्रिकेट के इस धुरंधर ने अचानक फैंस को दिया बड़ा सदमा, वनडे से कर दिया संन्यास का ऐलान

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने बड़ा ऐलान किया है. मोहम्मद नबी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए खेलते रहेंगे.

इस धुरंधर ने अचानक फैंस को दिया बड़ा सदमा

नसीब खान ने क्रिकबज को बताया, 'हां, मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा के बारे में पहले ही बता दिया था. उन्होंने कुछ महीने पहले ही मुझे बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं. हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह अपना टी20 करियर बरकरार रखेंगे.

वनडे से कर दिया संन्यास का ऐलान

39 वर्षीय मोहम्मद नबी अफगानिस्तान की वनडे टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. मोहम्मद नबी ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे में अर्धशतक बनाकर प्रभाव छोड़ा था. मोहम्मद नबी ने अब तक 165 वनडे मैचों में 3,549 रन बनाए हैं और 171 विकेट भी लिए हैं. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद नबी ने शानदार 82 रन बनाए, जिससे उनकी टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा कर पाई और फिर अल्लाह गजनफर के छह विकेटों की मदद से उसे डिफेंड भी कर लिया.

आईपीएल में भी अपना जलवा दिखा चुके

सीनियर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा वह आईपीएल के 24 मैचों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. मोहम्मद नबी ने 143.33 के तेज स्ट्राइक रेट से 215 रन इस लीग में बनाए हैं और गेंदबाजी में भी 15 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद नबी ने कई मौकों पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अपने अनुभव और हरफनमौला खेल से जीत दिलाई है.

Trending news