UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस भर्ती को लेकर जल्‍द ही नोटिफ‍िकेशन जारी हो सकता है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने 62 हजार से ज्‍यादा पदों पर भर्ती के लिए कमर कस ली है. माना जा रहा है कि दिवाली के आसपास आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे में अभ्‍यर्थियों को लिख‍ित परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितने अंक लाने होंगे? 
जानकारी के मुताबिक, अभ्‍यर्थियों के लिए प्रश्‍नपत्र कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर उपलब्‍ध होगा. चार विकल्‍पों वाले सवालों के जवाब ओएमआर (OMR) शीट में भरने होंगे. लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी. इसमें 150 प्रश्‍नों के जवाब देने होंगे. उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने हालांकि कुछ स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि कितने अंक पाने वाले सफल होंगे. लेकिन इससे पहले साल 2018-19 में यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती में जनरल की कटऑफ 300 में से 185.34 थी. वहीं, ओबीसी की 172.32, एससी की 145.39 और एसटी की 114.19 थी.  


इन पदों पर होनी है भर्ती 
बता दें कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है. 52699 कांस्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड कई अहम बदलाव भी कर सकता है.  


शारीरिक योग्यता 
फ‍िजिकल टेस्‍ट पास करने के लिए पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्‍मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. 


WATCH: बर्बरता की इंतेहा, छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका