UP Police Result 2024: तीन महीने पहले तय हो जाती है पुलिस भर्ती, फिजिकल टेस्ट के लिए अपनाएं तुरंत ये ट्रिक्स
UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में अब अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुट जाएंगे. ऐसे में कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए.
UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. फिजिकल टेस्ट के लिए दिसंबर या जनवरी महीना चुना गया है. लिखित परीक्षा का इंतजार कई महीनों से अभ्यर्थी कर रहे थे. रिजल्ट जारी होने के बाद फिजिकल टेस्ट पास होने के लिए तीन महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
क्या होनी चाहिए शारीरिक योग्यता (UP Police Constable Bharti Physical Eligibility)
फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. हालांकि, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 160 सेंटीमीटर निर्धारित है.
5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य
इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों के सीने का माप 79 सेंटीमीटर होना चाहिए. जबकि फुलाने पर 84 सेंटीमीटर माप होना चाहिए. एसटी वर्ग के लिए यह बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर एवं फुलाने पर 82 सेंटीमीटर है. न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा (UP Police Constable Bharti Age limit)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पुरुष (जनरल कैटेगरी) के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल होनी चाहिए. वहीं, महिला (जनरल कैटेगरी) के लिए आयु सीमा 18 से 26 साल तक होनी चाहिए. पुरुष (ओबीसी / एससी / एसटी) के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल और महिला (ओबीसी / एससी / एसटी) के लिए आयु सीमा 18 से 31 साल होनी चाहिए.
कितनी होती है सैलरी (UP Police Constable Bharti Salary)
यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक अच्छा पैकेज मिलता है. यूपी पुलिस कांस्टेबल को पे मैट्रिक्स के 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल का ग्रोस मंथली सैलरी 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच है.