UP Police Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अब तक 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए हैं. ये वे अभ्यर्थी हैं, जिनके फिंगर प्रिंट, जन्मतिथि, निवास पत्र या फोटो आधार से मैच नहीं हो रहे हैं. इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 20 हजार अभ्यर्थी संदिग्ध
उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन करीब 9.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए अभी तक करीब 4.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं.  सभी का आधार कार्ड सत्यापित किया जा रहा है.  इसमें से करीब 20 हजार अभ्यर्थी संदिग्ध हैं.  ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के ढाई घंटे पहले केंद्र जाकर दस्तावेजों की ई-केवाईसी करानी होगी.


मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में 60,244 कांस्टेबलों के चयन के लिए परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक 67 जिलों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के भी एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.


1174 केंद्रों पर परीक्षा
प्रदेश के 67 जिलों में 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होगी. कुल 60,244 आरक्षी पदों पर चयन के लिए 1174 केंद्रों पर परीक्षा होगी. 5 दिनों में दो पॉली में 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.


लखनऊ में बंद रहेंगे 48 स्कूल
पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते राजधानी लखनऊ में 5 दिनों तक 48 स्कूल बंद रहेंगे. पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शहर में कुल 81 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 48 माध्यमिक विद्यालय भी हैं. ऐसे में भर्ती परीक्षा को देखते हुए यह विद्यालय 5 दिन तक बंद रहेंगे.


आधे घंटे पहले पहुंचना जरूरी
वहीं,जिन अभ्यर्थियों के आधार प्रमाणित हैं उन्हें परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व हर हाल में केंद्र के भीतर प्रवेश करना है. जिनके एडमिट कार्ड में ई-केवाईसी रिक्वायर्ड एटीएस एग्जामिनेशन सेंटर लिखा है, उन्हें अब दो के बजाय ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा. बाहर से कराई गई ई-केवाईसी मान्य नहीं होगी. परीक्षा केंद्र पर जाकर ही आधार कार्ड वेरीफाई कराना होगा. ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज सही मिलने पर ही अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.  गड़बड़ी मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के दौरान धार्मिक चिन्ह जैसे मंगलसूत्र, कड़ा आदि पर रोक नहीं है.  परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों को सामान रखने के लिए प्रशासन लॉकर की सुविधा प्रदान करेगा.  इसकी पर्ची को साथ ले जा सकेंगे.


महराजगंज पुलिस आरक्षी भर्ती प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी
महाराजगंज जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.  23 अगस्त से 31 अगस्त तक महाराजगंज जनपद के 6 केंदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 3144 अभ्यर्थी हर शिफ्ट में शामिल होंगे.  परीक्षा केंदों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है जिससे हर गतिविधि पर सख्त नजर रखी जाएगी.  अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन परीक्षा केंद्र के बाहरी किया जाएगा और उनके आधार कार्ड की जांच की जाएगी.  सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.


पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आज जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया और कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी साथ-साथ परीक्षा केंदों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में एलईडी टीवी स्क्रीन पर भी निगरानी की जाएगी. परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा,ड्रोन कैमरा वीडियो ग्राफी के साथ-साथ सुरक्षा बल पुलिस व दो एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी.  पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पेपर लीक मामले में जो भी पूर्व में दोषी हैं उनके ऊपर भी निरोधत्मक कार्रवाई की जा चुकी है.


बसों में एडमिट कार्ड होगा टिकट
उम्मीदवार फ्री में बसों से यात्रा कर सकेंगे. बस में उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ही टिकट के तौर पर काम करेगा. उम्मीदवारों को बस कंडक्टर को अपने एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी दिखानी होगी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए योगी सरकार ओएमआर शीट भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट भी दे रही है.


UP Police Constable Exam City Date: यूपी पुलिस की सिटी स्लिप जारी, पता चलेगा कहां जाएगा सेंटर, जानें कहां से करें Link Download


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  UP NEWS और पाएं UP Breaking News in Hindi   हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!