UP Police Constable Physical Test: फिजिकल टेस्ट के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?, जानें PET के लिए योग्यता और मापदंड
UP Police Constable Physical Test Tips: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, शारीरिक मानक परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन का दिसंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है.
UP Police Constable Physical Test Tips: यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. दिसंबर या जनवरी महीने में फिजिकल टेस्ट भी कराने की तैयारी है. ऐसे में लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. ध्यान रहे कि फिजिकल टेस्ट में अगर कोई गलती की तो आगे भर्ती प्रक्रिया में बढ़ नहीं पाएंगे. मतलब वहीं से वर्दी पहनने का सपना टूट जाएगा.
फिजिकल टेस्ट के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता
बता दें कि लिखित परीक्षा में 174316 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब इन अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, शारीरिक मानक परीक्षण (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन (DV) का कार्य दिसंबर 2024 माह के तीसरे सप्ताह में शुरू किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
पीईटी के लिए क्या पात्रता?
यूपी पुलिस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को तय समय में दौड़ पूरी करनी होगी. साथ ही वर्ग के अनुसार उनकी न्यूनतम लंबाई (सीना/ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) होना भी आवश्यक है. पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी.
कितनी होनी चाहिए लंबाई
जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए. एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है. साथ ही सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए. महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है. वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है. यूपी पुलिस भर्ती में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम है. वहीं, महिलाओं के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
फिजिकल टेस्ट के लिए सफल अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड की ओर से जानकारी दी जाएगी. फिजिकल टेस्ट की डेट से पहले इन अभ्यर्थियों के जिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. यहां से आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : UP Police Result: अभ्यर्थियों ने की सिपाही भर्ती परीक्षा के अंक जारी करने की मांग, भर्ती बोर्ड ने दिया जवाब
यह भी पढ़ें : UP Police PET PST Test: सिपाही भर्ती रिजल्ट के बाद फिजिकल की डेट आई, पदों के तीन गुना अभ्यर्थी पास