UP Police Constable Re Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के अंतर्गत दोबारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण की परीक्षा 23, 24, और 25 अगस्त 2024 को होगी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 65,000 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा का सिटी इंटीमेशन और एडमिट कार्ड
सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि और परीक्षा जनपद/ नगर की सूचना 16 अगस्त 2024 को शाम पांच प्रदर्शित की जाएगी. यह सूचना UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर नियत समय और तारीख को प्रदर्शित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक पहले बोर्ड सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करेगा, इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किये जा सकते हैं. एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे.


दो पाली में 5 दिन परीक्षा
पहले ही बोर्ड द्वारा सूचित किया जा चुका है कि इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 5 दिन यानी 23 से 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.  परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी, दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा में नकल और पेपर लीक रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस परीक्षा के जरिये यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. 


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए जरूरी जानकारी


  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ या पैन कार्ड) साथ रखना होगा.

  • इसके अलावा दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षा केंद्र ले जाने होंगे.

  • अभ्यर्थी लिखने के लिए काला या नीला बॉल पेन ही ले जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी पुलिस भर्ती का ऐलान, UKSSSC ने 11 विभागों में नौकरियों का पिटारा खोला