UP Police Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका है. 16 जनवरी 2024 यानी मंगलवार आवेदन करने की आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह फौरन अप्लाई कर लें. आखिरी तारीख बीतने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. इसलिए बेहतर है कि आखिरी तारीख बढ़ने का इंतजार किए बिना फटाफट आवेदन कर लें. हालांकि अगर आयु छूट से जुड़े मामले में अदालत कोई फैसला लेती है तो आवेदन तिथि बढ़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. यहां दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


कोर्ट ने मांगा जवाब 
बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट में कांस्टेबल भर्ती में  अधिकतम आयु में 3 की बजाय 5 साल छूट देने की याचिका दाखिल की गई है. इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस भर्ती बोर्ड से जवाब मांगा है. अब तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं आया है,  इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि भर्ती की आखिरी डेट बढ़ सकती है. हालांकि उम्मीदवारों को सलाह है कि बोर्ड की ओर से तय आवेदन की लास्ट डेट 16 जनवरी से पहले ही आवेदन कर लें. क्योंकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है. 


आवेदन से जुड़ी जरूरी शर्तें
बता दें कि आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए जबकि अधिकतम आयु सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए 25 वर्ष, सामान्य वर्ग (महिला) के लिए 28 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 


कैसे कर सकते हैं अप्लाई
- आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. 
-  होम पेज पर "आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 पदों की संख्या: 60244  आवेदन की अंतिम तिथि" के आगे दिए गए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें.
- इसके बाद लॉगिन के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
-  इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.