UP Constable 2024 Physical Test: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कराए गई लिखित परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी की गई और अनुमान है कि जल्द ही परिणाम भी आ सकते हैं. यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट 2024 (UP Police Constable Result 2024) के परिणाम नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे, इस तरह की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, UPPRPB की ओर से इस संबंध में आधिकारिक डेट साझा नहीं की गई है. ऐसे में अभ्यर्थियों को अभी से फिजिकल टेस्ट की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होंगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता
जानकारी दे दें कि लिखित परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया जाएगा. परिणाम जारी होने के साथ ही कटऑफ अंक समेत और भी डिटेल भी जारी कर दिए जाएंगे. जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे. उनको भर्ती के अगले चरण यानी फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) व  फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में प्रस्तुत होना होगा. फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद उम्मीदवारों को तय लंबाई के साथ ही तय समय में दौड़ को पूरा करना होगा. इसमें पास होने पर ही आगे के लिए शॉर्टलिस्ट कर दिया जाएगा. 


कितनी लगानी होगी दौड़
पुरुष उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में सफलता पाने के लिए 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ को पूरा करना होगा. महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. ऐसा करना अनिवार्य है.  दौड़ पूरी करनी जरूरी तो है लेकिन जरूरी यह भी है कि अभ्यर्थी के पास न्यूनतम लंबाई के साथ साथ सीने की माप भी हो. 


न्यूनतम लंबाई और सीने की चौड़ाई 
जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग से आने वाले पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी अनिवार्य है और सीना बिना फुलाए 79 सेमी होना चाहिए. इसके अलावा फुलाकर सीने की 84 चौड़ाई सेमी होनी चाहिए. एससी वर्ग से आने वाले पुरुष अभ्यर्थी न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होना अनिवार्य है. सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए. महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी निर्धारित की गई है और एसटी वर्ग से आने वाली महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित की गई है. जो अभ्यर्थी न्यूनतम लम्बाई के साथ तय समय में दौड़ पूरी करेंगे सिर्फ उनका ही चयन भर्ती के अगले चरण के लिए किया जाएगा. 


और पढ़ें- UP Police Result: इंतजार खत्म! यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट क्या आज होगा जारी, कहां कैसे करें चेक 


और पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नया पेंच, 25 सवालों के जवाब ही गलत पाए गए