UP Police Constable Exam City intimation 2024 OUT: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिटी इंटीमेशन स्लिप शनिवार, 10 फरवरी को जारी कर दी है. इसकी सूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्री एडमिट कार्ड में परीक्षा शहर का नाम, परीक्षा का समय और डेट की जानकारी दी गई है. अभ्यर्थी परीक्षा शहर पर्ची uppbpb.gov.in पर विजिट कर देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये भी सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें (UP Police Constable Exam City intimation 2024 Download) 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. 
यहां कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) - 2023 के पद के लिए परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें. 
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें. 
परीक्षा शहर पर्ची चेक करें और डाउनलोड करें. 
भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास लें. 


यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 कब आएगा? 
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 13 फरवरी को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर यूपी पुलिस कांस्टेबल हॉल टिकट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे. 


कब होनी है परीक्षा 
बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (सिविल पुलिस) भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होनी है. पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगी. 


नोट: अभ्यर्थियों को बता दें कि यह पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं है. यह जनपद के आवंटन के लिए एक अग्रिम सूचना है, जहां एग्जाम सेंटर स्थित होगा. 


ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें यहां