एमएस धोनी की जगह PAK विकेटकीपर... इस कप्तान ने चुनी ऐसी ODI प्लेइंग-11, सब हैरान
Advertisement
trendingNow12450973

एमएस धोनी की जगह PAK विकेटकीपर... इस कप्तान ने चुनी ऐसी ODI प्लेइंग-11, सब हैरान

एक इंटरनेशनल क्रिकेटर ने अपनी चुनी ऑल टाइम ODI वर्ल्ड-11 में महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की जगह पाकिस्तान के राशिद लतीफ को चुनकर सभी को हैरान में डाल दिया. सोशल मीडिया पर लोग शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं.

एमएस धोनी की जगह PAK विकेटकीपर... इस कप्तान ने चुनी ऐसी ODI प्लेइंग-11, सब हैरान

All Time ODI World-11: एक इंटरनेशनल क्रिकेटर ने अपनी चुनी ऑल टाइम ODI वर्ल्ड-11 में महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की जगह पाकिस्तान के राशिद लतीफ को चुनकर सभी को हैरान में डाल दिया. सोशल मीडिया पर लोग शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल, अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने अपनी चुनी ऑल टाइम ODI वर्ल्ड-11 में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही बाहर कर दिया. उन्होंने धोनी की जगह पाकिस्तान के राशिद लतीफ को अपनी ODI वर्ल्ड-11 में जगह दी, जिसके बाद सब हैरान हैं.

धोनी नहीं, राशिद लतीफ को चुना

एक इंटरव्यू के दौरान अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी से जब विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी ऑल टाइम ODI वर्ल्ड-11 में किसी को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने राशिद लतीफ का नाम लिया. हालांकि, इंटरव्यूअर ने जब धोनी के नाम का जिक्र करते हुए दोबारा पूछा तो भी अफगानिस्तानी कप्तान के नाम राशिद लतीफ ही रहा. उनके इस जवाब से हर कोई हैरान है कि आखिर धोनी की जगह इस क्रिकेटर ने राशिद लतीफ को चुना.

ओपनिंग में इन्हें दी जगह

शाहिदी ने अपनी ODI वर्ल्ड-11 में एक मजबूत लाइनअप को चुना, जिसमें क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी शामिल हैं. ओपनिंग जोड़ी में उन्होंने बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सईद अनवर और वर्तमान समय के रन मशीन रोहित शर्मा को जगह दी. मिडिल ऑर्डर में अफगानिस्तान क्रिकेटर ने दो बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और कुमार संगकारा को जगह दी. 

इंजमाम-जयवर्धने को भी चुना

पाकिस्तान दिग्गज इंजमाम-उल-हक और श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने की अनुभवी जोड़ी को भी शाहिदी ने अपनी टीम में जगह दी, जबकि इंग्लैंड के दिग्गज एंड्रयू फ्लिंटॉफ को ऑलराउंडर के रूप में चुना. उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण भी उतना ही प्रभावशाली चुना, जिसमें स्पिन के जादूगर हमवतन राशिद खान के अलावा वकार यूनिस और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजों के रूप में जगह दी.

Trending news