यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट में आपका नाम आएगा या नहीं, ऐसे आसान तरीके से करें पता
UP Police Expected Cut Off 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की गई थी. इसमें 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
UP Police Expected Cut Off 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) रिजल्ट के साथ-साथ कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा. ऐसे में उम्मीदवार यहां महिला और पुरुष के लिए श्रेणीवार यूपी पुलिस कांस्टेबल अपेक्षित कटऑफ देख सकते हैं.
भर्ती बोर्ड जारी करेगा कटऑफ
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अगस्त में पांच दिन लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा में करीब 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब इन अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. जो लोग कटऑफ अंक प्राप्त करते हैं या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, वे यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक पर कटऑफ जारी होने तक, श्रेणीवार यूपी पुलिस कांस्टेबल अपेक्षित कटऑफ 2024 देख सकते हैं.
देखें श्रेणीवार अनुमानित कटऑफ
कट ऑफ अंक न्यूनतम योग्यता अंक होता है. यानी कटऑफ तक नंबर पाने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए सुरक्षित हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल कटऑफ अंक आयोग द्वारा कई कारकों जैसे परीक्षार्थियों की संख्या, उपलब्ध नौकरी की स्थिति और परीक्षा के कठिनाई स्तर को ध्यान में रखते हुए तय किए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, सामान्य श्रेणी के लिए यूपी पुलिस की अपेक्षित कट ऑफ 188 से 193, ओबीसी श्रेणी के लिए 173 से 178, एससी के लिए 144 से 149 और एसटी श्रेणी के लिए 113 से 118 तक होने का अनुमान है.
फिजिकल टेस्ट कितना कठिन?
बता दें कि फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. हालांकि, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 160 सेंटीमीटर निर्धारित है.
यह भी पढ़ें : 80-20 का फॉर्मूला देगा सक्सेस, यूपी पुलिस भर्ती के फिजिकल एग्जाम पास करने का एक्सपर्ट ने बताया तरीका
यह भी पढ़ें : UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी में आंगनवाड़ी वर्कर बनने का अंतिम मौका, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन