यूपी सरकार 5,272 पदों पर कर रही स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती , यहां जानें कैसे करना है अप्लाई
upsssc health worker recruitment: उत्तर प्रदेश में जो छात्राएं या महिलाएं स्वास्थ्यकर्मियों के रूप में कार्य करना चाहती हैं उनके लिए योगी सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है. सरकार 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कर रही है. जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.
UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती कर रहा है. हालांकि ये भर्ती सिर्फ महिलाओं के लिए है. इस भर्ती के तहत, कुल 5272 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर, 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा कब होगी इसकी तारीख भी जल्द ही बताई जाएगी. आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों को पीईटी 2023 अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. यही नहीं प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी, जिन्होंने राज्य में दो साल की सेवा पूरी कर ली है और एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट है.
कौन कर सकता है आवेदन- 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. उनके पास एएनएम सर्टिफिकेट होना चाहिए और वे पीईटी पास होनी चाहिए.
UPSSSC भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ पर जाएं
- होमपेज पर UPSSSC भर्ती 2024 भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें
- डिटेल भरें.
- एप्लीकेश फॉर्म भरें
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
- फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.