Job In UP: यूपी में अधिकारी से लेकर क्लर्क बनने का मौका, यूपी नगर निकायों में बंपर भर्तियां, देखें डिटेल
UP Government Jobs: यूपी के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यूपी सरकार जल्द ही नगर निकायों में बड़ी भर्ती करने जा रही है. इसमें सहायक नगर आयुक्त , अधिशासी अधिकारी सहित कई सारी पोस्ट हैं.
UPSSSC Jobs: आप युवा है और चाहते हैं कि आपकी सरकारी नौकरी लग जाए तो खुश हो जाइए. यूपी नगर निकायों में कई सारी भर्तियां निकलने वाली हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के शहरों को और बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार निकायों में 3600 से ज्यादा अभियंताओं के साथ खाद्य एवं सफाई व कर निरीक्षकों की नियुक्ति करेगी. शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पहली बार पर्यावरण अभियंता भी रखे जाएंगे. इनका काम केंद्र द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन कराना होगा.
1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की भर्ती
नगर पालिका परिषद और नगर पंयायतों में 1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की भर्ती होगी. नगर विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजेगा.
जरुरत के मुताबिक अभियंताओं की कमी
यूपी में मौजूद समय 762 निकाय हैं. इनमें 17 नगर निगम, 200 पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं. यूपी में पालिका परिषद और नगर पंचायतों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. निकायों के पास जरुरत के हिसाब से सहायक अभियंता, अवर अभियंता, खाद्य और सफाई निरीक्षक, कर निरीक्षक और अवर अभियंता नहीं है. बीते दिनों कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराते हुए कर्मचारियों के पदों को 3085 पोस्ट को बढ़ाकर 6686 किया गया. इसके अनुसार 3601 पोस्ट बढ़ी हैं.