UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के रिजल्ट (UP PET 2023 Result) का इंताजर लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही पीईटी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर  upsssc.gov.in जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके साथ ही यूपी पीईटी स्कोर कार्ड 2023 डाउनलोड करने का भी विकल्प होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28-29 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा 
बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किया गया था. परीक्षा का आयोजन देशभर के 1100 से ज्यादा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें करीब 20 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. 6 नवंबर को प्रोविजनल ऑसर की जारी कर दी गई थी. 15 नवंबर तक ऑपत्तियां ली गई थीं. यानी करीब डेढ़ महीना का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल डेट घोषित नहीं की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. लेकिन कैंडिडेट्स को आधिकारिक घोषणा का इंताजार करना होगा. 


बता दें कि पीईटी परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही राज्य की  ग्रुप सी के तहत विभिन्न पदों पर निकलने वाली भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हर साल यूपी पीईटी की परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. पीईटी स्कोरकार्ड की मान्यता एक साल होती है. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को क्वालिफाई होने के लिए 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होते हैं. 


How to Check UPSSSC UP PET Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक 
- सबसे पले आपको UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए पीईटी 2023 रिजल्ट और फाइनल आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
-प्रोसेस पूरी करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.