Noida GIP Mall: नोएडा के जीआईपी मॉल में दर्दनाक हादसा, वाटर पार्क में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की मौत
Noida News : नोएडा के जीआईपी मॉल में एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क है. यहां वीकेंड में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. रविवार को दोस्तों के साथ आए एक युवक की मौत हो गई.
Noida GIP Mall News: नोएडा के जीआईपी मॉल स्थित एंटरटेनमेंट सिटी वाटर पार्क में दोस्तों संग नहाने आए एक युवक मौत हो गई. वाटर पार्क में स्लाइडिंग के बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि युवक बदहवास हो गया और उसकी मौत को गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नोएडा पुलिस मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही वाटर पार्क प्रबंधन करने वालों से भी बातचीत कर रही है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के आदर्श नगर के रहने वाला 25 वर्षीय धनंजय रविवार को अपने दोस्तों के साथ नोएडा सेक्टर 38A स्तिथ वाटर पार्क आया था. वहीं, दोपहर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में वाटरपार्क में मौत हो गई. मृतक के पिता संजय महेश्वरी के मुताबिक, उनका बेटा रविवार करीब 11 बजे घर से अपने चार दोस्त अंशुल गुप्ता, राघव गुप्ता, सागर गुप्ता और पीयूष लांबा के साथ घर से निकला था.
अचानक बिगड़ गई तबीयत
नोएडा पुलिस के मुताबिक, स्लाइडिंग के दौरान धनजंय की तबीयत बिगड़ गई थी. सांस लेने में दिक्कत होने होने लगी थी. इसके बाद वह बाहर आकर बैठा और थोड़ी देर में वही जमीन पर गिर गया. किसी तरह दोस्त धनंजय को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस को सूचना देर से दी गई. बहरहाल पुलिस अभी किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए जांच में जुटी है.
दोस्तों की जा रही पूछताछ
सूचना मिलने के बाद थाना सेक्टर 39 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. साथ ही अस्पताल में पहुंच युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसीपी 1 नोएडा परवीन कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोस्तों ने बताया कि स्लाइडिंग के दौरान युवक को सांस लेने में दिक्कत हुई थी. इसके बाद बाहर आकर बैठ गया था और वही गिर, वाटर पार्क प्रबंधन से बात की जा रही है. परिजन भी पुलिस के संपर्क में है, पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वाटरपार्क के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : आईएएस नवीन तंवर निलंबित, गाजियाबाद में दूसरे की जगह दे रहे थे IBPS Clerk Bharti की परीक्षा