Noida Airport News: उत्तर प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े बजट की प्रदेश के विकास के ओर भी तेज करने के लिए एक झलक पेश की गई है. बजट में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 1150 करोड़ रुपये आवंटित किए है. इस बजट से नोएडा एयरपोर्ट के लिए तीसरे और चौथे चरण की जमीन अधिग्रहण में हो रही धनराशि में कमी दूर हो जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतमबुद्ध नगर में जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 7 हजार हेक्टेयर में सिविल एविएशन हब को विकसित किया जाएगा. इसमें एयरपोर्ट परियोजना भी सम्मलित है. एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी. तीसरे चरण के लिए 2053 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है. इसमें 1888 हेक्टेयर जमीन किसान की है, शेष यह जमीन सरकार की है. सिविल एविएशन हब के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी बनाई है. इसमें नोएडा प्रधिकरण और प्रदेश सरकार की बराबर 37.5 फीसदी की हिस्सेदारी है. ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण और यमुना अथॉरिटी की 12.5 फीसदी का हिस्सा है.


अब सरकार ने बजट में तीसरे चरण की जमीन प्रधिकरण के लिए 1150 करोड़ आवंटित किए हैं. इससे जमीन प्रधिकरण के कार्य तेजी से होगा. नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण की शुरुआत इसी साल सितंबर के महीने में होगी. दूसरे चरण में एमआरओ हब विकसित होगा. इसके लिए 1365 हेक्टेयर जमीन की प्रक्रिया अंतिम चरण में होगी. तीसरे और चौथे चरण में एयरपोर्ट के रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग बनेगी. 


और पढ़े - राम मंदिर, धारा 370 और अब यूसीसी, जानें बीजेपी ने 10 सालों में पूरे किए कितने वादे