नोएडा :  दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 135 के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है .  इस फार्म हाउस पर बिना अनुमति के अवैध पार्टी की जा रही थी .नशे के लिए हुक्का, बीयर और शराब की व्यवस्था की गई थी .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा पुलिस के मुताबिक, 17 मई की रात को फार्महाउस में अवैध तरीके से आयोजित पार्टी का पता सोशल मीडिया पोस्ट से चला . नोएडा एक्सप्रेस-वे  के अन्तर्गत बने एक फार्म हाउस के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुई थी जिसमें प्रोग्राम बीयर/हुक्का बार का बताया गया था . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजमहल फार्म हाउस  अनियमित गतिविधि में शामिल 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं और साथ ही बड़ी मात्रा में शराब और नशे के अन्य सामान भी ज़ब्त किए हैं . 



पुलिस ने की जांच पड़ताल  


नोएडा के (एडीसीपी)  मनीष मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस को इस पार्टी में पांच स्पीकर, दो स्पीकर स्टैंड, दो डीजे एम्प्लिफायर, एक डीजे लाइट, भिन्न-भिन्न प्रकार के सात हुक्के, 11 डिब्बे तम्बाकू (भिन्न-भिन्न प्रकार के नशीले फ्लेवर) और बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई है.  फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ में पता चला कि उसने इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी . इस करवाई के दौरान राहुल उर्फ विक्की नाम का एक व्यक्ति फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.