गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहने वाले एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. पीड़ित व्यक्ति 3 दिन पहले फ्रांस से भारत लौटा था. पीड़ित पेशे से डॉक्टर है, 3 दिन पहले उसका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. आज उसके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. व्यक्ति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि अब स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम मिलकर पूरे कौशाम्बी इलाके को सैनिटाइज करने की तैयारी में है.


ये भी पढ़ें: #Corona: लखनऊ के घंटाघर पर चल रहा CAA-NRC विरोधी धरना खत्म, घर पहुंचे प्रदर्शनकारी


यूपी में कोरोना से अबतक 32 मामले आए सामने
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 32 हो गए हैं. जिसमें लखनऊ से सबसे ज्यादा 9, आगरा-गौतमबुद्ध नगर से 8-8, गाजियाबाद से 3 मामले सामने आए हैं. जबकि वाराणसी से 1, मुरादाबाद से 1, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत से भी 1-1 मामला सामने आया है.


अच्छी बात ये है कि अबतक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. स्वस्थ होने वालों में आगरा के 7, गाजियाबाद के 2 जबकि नोएडा का एक मरीज है.


ये भी पढ़ें: Corona के खिलाफ जंग में लोगों की लापरवाही, लॉकडाउन में भी DND पर लगा लंबा जाम


LIVE देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड: