उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत कई जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है बावजूद इसके लोगों की खासा लापरवाही देखने को मिल रही है.
Trending Photos
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है बावजूद इसके लोगों की खासा लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ नोएडा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले DND पर लंबा जाम लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP: सऊदी से लौटी पीलीभीत की महिला को Corona, 36 के साथ आई थी भारत
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसके बाद नोएडा की सीमा को सील कर दिया गया है.अन्य राज्यों के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है लेकिन लोग अपनी गाड़ियां लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं. जिसके कारण DND बॉर्डर पर कई गाड़िया फंसी हुए हैं.
लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है. सीएम योगी ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को संदेश दिया है. उन्होंने लिखा है कि आप सब से पुनः अपील है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें. घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं. सभी से अनुरोध है कि निर्देशों, नियमों और कानून का पालन करें और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें.सतर्क रहें, जागरूक रहें.
सभी से मेरी अपील है कि अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर व सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें । प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 23, 2020
Watch LIVE TV-