उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के फर्जी फेसबुक अकाउंट से किए गए आपत्तिजनक मैसेज, मंत्री ने की जांच की मांग
उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के फेसबुक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कोई अंजान व्यक्ति लोगों को तरह-तरह के आपत्तिजनक मेसेज भेज रहा है.इसकी शिकायत उन्होंने SSP को की है साथ ही जांच की मांग भी की है.
देहरादून: उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के फेसबुक फर्जी फेसबुक अकाउंट के बनाने का मामला सामने आया है. रेखा आर्या का कहना है कि फेसबुक पर उनका फर्जी अकाउंट बनाकर कोई अंजान व्यक्ति लोगों को तरह-तरह के आपत्तिजनक मेसेज भेज रहा है.
ये भी पढ़ें- लापरवाही: कपड़े लेने क्वॉरंटीन सेंटर से रात के डेढ़ बजे भेजा घर, अब चारों में कोरोना की पुष्टि
रेखा आर्या ने इस मामले में SSP देहरादून को शिकायत पत्र लिखा है. उनका कहना है कि 29 अप्रैल की शाम उनके फर्जी अकाउंट से लोगों को आपत्तिजनक संदेश भेजे गए हैं. महिला बाल विकास मंत्री ने SSP से पूरे मामले की जांच कराने की अपील की है.
बता दें कि 10 जनवरी 2020 को भी उनका इंस्टाग्राम को हैक किया गया था. वह चाहती है कि उनके अकाउंट के साथ छेड़-छाड़ और फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए.
Watch LIVE TV-