जानकारी के मुताबिक, जिम्मेदारी अधिकारियों ने बीती रात डेढ़ बजे 4 लोगों को क्वारंटीन सेंटर से छोड़ा था. जिनकी कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी को फिर से कोविड सेंटर में भेजा गया.
Trending Photos
आगरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े हॉट स्पॉट आगरा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. यहां बीती रात मामूली बात को लेकर कुछ लोगों को क्वॉरंटीन सेंटर से घर भेजा गया. जिनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. हालांकि प्रशासन का यह कहना है कि उन्हें एम्बुलेंस से उनके घर तक ले जाया गया था और फिर वापस लाया गया था.
जानकारी के मुताबिक, जिम्मेदारी अधिकारियों ने बीती रात डेढ़ बजे 4 लोगों को क्वारंटीन सेंटर से छोड़ा था. जिनकी कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी को फिर से कोविड सेंटर में भेजा गया.
ये भी पढ़ें: इस जिले में 3 मई तक नहीं खुलेगी कोई भी दुकान, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए लिया फैसला
घटना के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में रखे गए कुछ लोगों के कपड़े आदि नहीं थे, ऐसे में कुछ के कपड़े घरवालों से मंगवा लिए गए. जबकि चार लोगों को एम्बुलेंस से उनके घर ले जाया गया. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब चारों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन की इस लापरवाही पर अब सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर क्वारंटीन सेंटर से इस तरह छोड़ने की क्या जरूरत थी. अगर पीड़ितों के संपर्क में परिवार वाले या फिर अन्य कोई आ जाता तो कौन जिम्मेदार होता.