उत्तर प्रदेश में हफ्ते के 5 दिन ही खुलेंगे दफ्तर और बाजार, 2 दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में अब कार्यदिवस पांच दिनों का कर दिया गया है. हफ्ते के आखिरी दो दिन पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में अब कार्यदिवस पांच दिनों का कर दिया गया है. हफ्ते के आखिरी दो दिन पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा. योगी सरकार के इस फैसले के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कार्यालय और बाजार सोमवार से लेकर शुक्रवार तक खुलेंगे.
हरदोई: हरियावां CO नागेश मिश्रा की कोरोना संक्रमण से मौत, SGPGI में चल रहा था इलाज
शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. यानी हर हफ्ते के शुरुआती 5 दिन बाजार और कार्यालय खुले रहेंगे. सप्ताह के आखिरी दो दिन कार्यालय और बाजार खोलने की अनुमति नहीं होगी. यह आदेश सरकारी के साथ ही सभी निजी दफ्तरों और संस्थानों के लिए है.
कोरोना की चपेट में आए UP के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, 2 अन्य मंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है. राज्य में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में तीन दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन भी घोषित किया है, जो बीते 10 जुलाई की रात 10 बजे से शुरू होकर 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
WATCH LIVE TV