बहराइच: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सदियों से पिछड़ों की उपेक्षा हुई, उस उपेक्षा का शिकार आपके सामने हूं. दरअसल वे एक कार्यक्रम में शामिल होने बहराइच पहुंचे थे. अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर नहीं देने से वे नाराज थे. गार्ड ऑफ ऑनर नहीं मिलने से नाराज मंत्री ने कहा, 'अगर कोई ब्राह्मण, राजपूत या बनिया होता तो यही अधिकारी दुम हिलाते उनके सामने खड़े होते और सारी व्यवस्था करते. क्योंकि, मेरा सरनेम भर है इसलिए ये सोचते हैं कि जाने दो, ये क्या कर लेगा.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओम प्रकाश राजभर बहराइच के महीपुरवा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम से लौटने के बाद वे डाक बंगले पहुंचे. डाक बंगले में उनसे मिलने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. उनके डाक बंगले पहुंचने पर VIP प्रोटोकॉल की भी अनदेखी की गई, जिसकी वजह से वे काफी नाराज थे.


 



 


हाल ही में उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. आरक्षण को लेकर उन्होंने BHU का हवाला दिया और कहा कि यूनिवर्सिटी में 1200 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. नियम के मुताबिक इसमें 49.5 फीसदी आरक्षण होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार साजिश के तहत आरक्षण खत्म कर रही है.ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मायावती, योगी आदित्यनाथ से बेहतर सीएम थीं. मायावती की तारीफ करते हुए राजभर ने कहा कि जब वो जिला और मंडलों के दौरे पर निकलती थीं तो सभी अधिकारी भगवान का नाम लेने लगते थे. 


ओमप्रकाश राजभर का विवादित बयान, बोले- 'सबसे ज्‍यादा शराब पीते हैं यादव और राजपूत'


राजभर का बयान बेतुका- श्रीकांत शर्मा
हालांकि, आरक्षण को लेकर राजभर के बयान पर उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सब की पार्टी है. गरीब की पार्टी है, किसान की पार्टी है, नौजवान  की पार्टी है. इसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी जो कभी 2 सदस्यों की पार्टी थी और आज प्रचंड बहुमत की सरकार देश में है. यह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. बीजेपी एक विचार है जिसमें सभी लोग सामूहिक रूप से काम करते हैं.