वाराणसी : 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि की आधारशिला रखेंगे. इस भव्य कार्यक्रम को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में तैयारियां की जा रही हैं. जहां अयोध्या दीपों से जगमगाएगी, वहीं काशी में भी बड़ी संख्या में हर घर राम घ्वज लगाए जाने की तैयारी की जा रही है, इसके लिए वाराणसी में बड़ी संख्या में राम ध्वज बनाए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 दरअसल 5 अगस्त का इंतजार काशीवासी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं, लिहाजा एक दिन में करीब 200 की संख्या में राम ध्वज तैयार किए जा रहे हैं. इन ध्वजों को एक-एक कर वाराणसी में हर घर की छत पर लगाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें : अयोध्या: मस्जिद निर्माण के लिए 15 सदस्यीय ट्रस्ट गठित, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन होंगे अध्यक्ष


वहीं राम ध्वज बनाने वालों लोगो का कहना है कि 500 वर्षो की तपस्या के बाद भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, ये सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए उत्साह है इस वजह से काशी में राम ध्वज तैयार किया जा रहा है. जिससे शिव की नगरी काशी को पूरी तरह से राममय बनाया जा सके. 


watch live tv: