ZEE UPUK RELAUNCH: मुस्लिमों के साथ भेदभाव के आरोपों पर CM योगी बोले- हमारा नारा ``सबका साथ सबका विकास``
मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ``तनिक भी लोक-लाज हो न तो इस प्रकार का आरोप किसी को नहीं लगाना चाहिए कि हम भेदभाव कर रहे हैं. खास तौर से मोदी जी पर तो बिल्कुल भी नहीं लगा सकता कोई.``
लखनऊ: प्रदेश के नंबर वन न्यूज चैनल 'ZEE उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड' के रीलॉन्चिंग के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपादक दिलीप तिवारी से खास बातचीत की. उन्होंने राज्य और देश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर पूछे गए सवालों का बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया. दिलीप तिवारी ने सीएम से सवाल किया कि केंद्र में मोदी और राज्य में योगी सरकार आने के बाद विरोधी ऐसे आरोप लगा रहे हैं कि मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जा रहा है?
मुस्लिमों के साथ भेदभाव के आरोपों को CM योगी ने बताया गलत
इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ''देखिए ये आरोप गलत हैं. प्रत्यक्षम किम प्रमाणम. जो प्रत्यक्ष है उसके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. 2013 में जब मोदी जी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था, उन्होंने तब नारा दिया था सबके साथ, सबके विकास का. और ये नारा केवल नारा नहीं रहा. 1970 के दशक में भी इस देश को गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था. क्या गरीबी हटी? लेकिन मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास का जो नारा दिया वो हकीकत में भी बदलता दिखाई दिया.''
नए अंदाज में नजर आएगा प्रदेश का नंबर 1 चैनल 'जी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड', CM योगी ने किया रीलॉन्च
CM ने बताया कैसे 'सबका साथ सबका विकास' के लिए हुआ काम
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, ''जनधन योजना में हर गरीब का बैंक अकाउंट खुला. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीबों को एक-एक आवास मिला. जब स्वच्छ भारत अभियान में न केवल बीमारियों से बचाव के लिए बल्कि नारी गरिमा के लिए हर घर में शौचालय होना चाहिए इसका प्रण लिया. 10 करोड़ परिवारों को एक-एक शौचालय मिला है. ईंधन के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता था. 8 करोड़ गरीब परिवारों को उज्जवला योजना में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया. 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अच्छादित करने की कार्रवाई की गई और 6000 रुपए सालाना उनको दिया गया. देश के अंदर 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कवर दिया गया.''
''तनिक भी लोक-लाज होती तो ऐसे आरोप नहीं लगाते विरोधी''
उन्होंने मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने के आरोपों पर कहा, ''तनिक भी लोक-लाज हो न तो इस प्रकार का आरोप किसी को नहीं लगाना चाहिए कि हम भेदभाव कर रहे हैं. खास तौर से मोदी जी पर तो बिल्कुल भी नहीं लगा सकता कोई. उन्होंने जो बात कही करके दिखाया, सबके साथ सबके विकास का. ये जितनी योजनाएं हैं, आवास का है, विद्युत कनेक्शन का है, रसोई गैस के कनेक्शन का है, शौचालय का है, राशन कार्ड का है, आयुष्मान भारत के कार्ड का है, किसान सम्मान निधि का है, क्या किसी की जाति, किसी का मत, किसी का मजहब देखा गया? नहीं. न जाति, न मत, न मजहब, न क्षेत्र, न भाषा. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास.''
''राम का संबंध भारत से है, इसको कोई नकार नहीं सकता है''
सीएम योगी ने विरोधियों के आरोपों पर आगे कहा, ''कार्य सबके साथ और सबके विकास के लिए हुआ है. लेकिन देश के विश्वास के लिए, देश की ऐतिहासिक और पौराणिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हुए स्थलों का संविधान सम्मत निर्णय करने के लिए, और संविधान सम्मत समाधान निकालने की जो बाते हमने कही थीं, उसी की परिणीति है राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण की ये कार्रवाई. उससे अलग नहीं है. कोई नहीं कह सकता. राम का संबंध भारत से है. इसको कोई नकार नहीं सकता है. जो पाकिस्तान के समर्थक हैं और जो पाकिस्तान के हितैषी हैं, वही लोग इस प्रकार की अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. जिन्हें भारत की समृद्धि और भारत की प्रगति अच्छी नहीं लगती, वही लोग इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.''
WATCH LIVE TV