महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस की बेहतरीन पहल, चौराहों पर लगेंगे पैनिक बटन, दबाते ही मिलेगी हेल्प
लखनऊ की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे. महिलाओं को मुसीबत के समय बस एक बटन दबाना होगा और उनको मदद मिल जाएगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लगातार महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने और कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ पुलिस ने बड़ी पहल की है. शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे. लखनऊ में अब महिलाओं को मुसीबत के समय बस एक बटन दबाना होगा और उनको मदद मिल जाएगी.
राजधानी लखनऊ में लगेगी पहली वेयरहाउसिंग इकाई, सरकार की मंजूरी
लखनऊ पुलिस की बड़ी पहल
महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस एक बड़ी पहल की तैयारी शुरू कर रही है. इसके तहत शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर बने पिंक बूथ पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे. इन बटन के लगने से किसी परेशानी में फंसी महिला को तुरंत स्थानीय मदद मिल जाएगी. इस तरह महिलाएं बिना किसी डर के शहर में घूम सकती हैं.
महिलाओं को मिलेगी तुरंत सहायता
इसके लिए महिला को अपना मोबाइल फोन भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. बस आपको प्रमुख सड़कों और चौराहों पर लगे पिंक बूथों पर लगे पैनिक बटन को पुश करना होगा. बताया जा रहा है कि इस काम के लिए संबंधित एजेंसी का सर्वे लगभग पूरा हो चुका.
कंट्रोल रूम हो जाएगा एक्टिव
पैनिक बटन को पुश करते ही कैमरा पीड़ित व्यक्ति की फोटो कैप्चर करेंगा. ये फोटो कनेक्ट होकर पुलिस हेड क्वार्टर पहुंच जाएगी. कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस कर्मी एक्टिव हो जाएंगे, साथ ही साथ चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी एक्टिव हो जाएंगे. चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी हो या स्थानीय पुलिस, पैनिक बटन के सिग्नल मिलने के बाद हरकत में आ जायेंगे. उसके बाद तुरंत पास के पुलिस बूथ पर सूचना पहुंचेगी और मदद मिलेगी.
इस प्रोजेक्ट से महिलाओं (Womens) को भी काफी मदद मिल सकेगी. आपातकालीन परिस्थितियों में महिला इस पैनिक बटन (Panic Button) को दबाकर किसी भी समय चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मियों या कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी से मदद मांग सकेंगे.
Video: महिला टीचर का पीछा कर रहा था प्लाटून कमांडर, पब्लिक ने धर दबोचा
WATCH LIVE TV