पार्षद की अनोखी तरकीब, वॉर्ड में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन, तो इन्हें मिलेगा 51 हजार का कैश प्राइज
पार्षद ने अपने क्षेत्र में कार्य करने वाली आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹51000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. उन्हें यह इनाम अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के एवज में मिलेगा.
नीना जैन/सहारनपुर: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन का महत्वपूर्ण रोल है. सरकार प्रदेश की हर जनता को वैक्सीन लगे, इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार कई तरह के अभियान भी चला रही है. जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं, जो टीकाकरण से दूर भाग रहे हैं.
ऐसे में सहारनपुर के एक पार्षद (Vaccination in Saharanpur) ने नई तरकीब निकाली है. इसके तहत पार्षद ने अपने क्षेत्र में कार्य करने वाली आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹51000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. उन्हें यह इनाम अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के एवज में मिलेगा.
ये भी देखें- धागे की तरह नाक में सांप डालकर मुंह से निकालता है यह शख्स, देखें हैरान कर देने वाला Video
खुद भी ले चुके वैक्सीन की दोनों डोज़
नगर निगम के वार्ड नंबर 43 से पार्षद मंसूर बदर अपने वार्ड में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कभी रैली निकालते हैं, तो कभी छोटी-छोटी मीटिंग कर लोगों को समझाते हैं. मंसूर ने बताया कि वह कोरोना वैक्सीन की अहमियत को समझते हैं. इसलिए वह दोनों कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं. इतना ही नहीं उनके घर में जितने भी 18 प्लस लोग हैं उन सब को भी वैक्सीन लग चुकी है.
अपने वार्ड के सभी लोगों वैक्सीन लगवाने का उठाया है जिम्मा
मंसूर ने बताया कि बेंगलुरु और अन्य प्रदेशों में जहां उनके रिश्तेदार हैं, कोरोना से ग्रसित होने के बाद उनके फेफड़े पूरी तरह खराब हो चुके हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि कोरोना से बचाव किया जाए. वो भी तब जब तीसरी लहर आने की आशंका है. डेल्टा नाम का वायरस आ चुका है तो बचाव ही समझदारी है. ऐसे में उन्होंने बीड़ा उठाया है कि वह कम से कम अपने वार्ड के सभी लोगों को वैक्सीन लगवा दें.
ये भी देखें- Viral Video: शख्स ने सपना चौधरी के गाने पर किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन देख आप भी हो जाएंगे फैन
प्रोत्साहन के लिए रखा इनाम
इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 51000 का इनाम रखा है. यह इनाम वह उन्हें नगद देंगे. उन्होंने कहा कि यह इनाम वो अपने निजी धनराशि में से देंगे. इसका किसी संस्था या सरकार से लेना नहीं होगा. उन्होंने बताया कि जब पहली लहर आई, तो उन्होंने लोगों को राशन वितरित किया था.
दूसरी लहर आने पर उन्होंने दवाई वितरित की. अब तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. तीसरी लहर आने से पहले अपने वार्ड के लोगों को इसके लिए तैयार कर देना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान, 8 जुलाई को होगा नामांकन, इस दिन आएंगे नतीजे
WATCH LIVE TV