UP PCS Result 2023: यूपी पीसीएस रिजल्ट जारी, देवबंद के सिद्धार्थ और प्रयागराज के प्रेम शंकर टॉपर
UP PCS Toppers List 2023: यूपी पीसीएस का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. देवबंद के सिद्धार्थ और प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय इसमे पहले दो टॉपर बने हैं. उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी किया है.
UPPSC 2023 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रतिष्ठित राज्य प्रशासनिक सेवा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने महज आठ महीने 9 दिन में भर्ती प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित किया है, जो एक रिकॉर्ड है. इसमें देवबंद के सिद्धार्थ और प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय पहले औऱ दूसरे स्थान पर रहे हैं. 251 चयनित अभ्यर्थियों में 84 महिलाएं हैं जो लगभग करीब 34 फीसदी है. ये महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. हालांकि टॉप 10 में सिर्फ दो महिला अभ्यर्थी ही सफल हो पाई हैं. जबकि टॉप 20 की लिस्ट में 13 पुरुष औऱ सात महिला प्रतियोगी सफल रहे हैं. लोक सेवा आयोग प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों को रिकॉर्ड में घोषित करने में सफल रहा है.
सबसे खास बात है कि टॉपर्स की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के छोटे जिलों के बच्चों ने टॉप किया है. इसमें हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे हैं. बरेली देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता का टॉप करना भी गौरवान्वित करने वाला है. पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती हैं,जबकि छठवें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल हैं. आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि शुक्ला हैं. अयोध्या इन दिनों राम मंदिर को लेकर चर्चा में है.
बक्सर के मालवीय नगर के हेमंत नौवें स्थान पर रहे हैं. जबकि कासगंज जैसे छोटे शहर के माधव उपाध्याय ने भी 10वां स्थान पाया है. जौनपुर की श्वेता सिंह 11वें, लखनऊ की अंजनी यादव 12वें पायदान पर रही हैं. कुशीनगर के पुर्णेंद्र मिश्रा 13वें और सोनीपत की मुद्रा रहेजा 14वें स्थान पर रही हैं. हरियाणा के करनाल के ही मुख्य निवासी मयंक कुंडु 15वें स्थान पर आए हैं. बहराइच कैसरगंज की सुनिष्ठा सिंह 16वें स्थान पर रही हैं.हर्षिता देवड़ा मालीखेड़ी मार्ग तराना की 17वें और विमल कुमार रामपुर के 18वें स्थान पर आए हैं.
PCS 2023 Toppers list ----
1. देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने पीसीएस 2023 की परीक्षा में टॉप किया,
2. प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय सेकेंड टॉपर बने
3. हरदोई के सत्विक श्रीवास्तव तीसरे टॉपर बने।
4. कुसमरा के शिव प्रताप ने पीसीएस 2023 में चौथा स्थान प्राप्त किया
5. बहराइच के मनोज कुमार भारती ने पीसीएस 2023 में पांचवा स्थान प्राप्त किया,
6. चित्रकूट के पवन पटेल छठवें स्थान पर,
7. मेरठ की शुभी गुप्ता सातवें स्थान पर,
8. अयोध्या की निधि शुक्ला आठंवे स्थान पर,
10. बक्सर के हेमंत नवें और कासगंज के माधव उपधाय दसवें स्थान पर रहे
पीसीएस परीक्षा 2023 का ब्योरा
1.कुल अभ्यर्थी- 5, 65,459
2. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी-3,45,022
3.मुख्य परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थी - 4047
4.अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी- 251
5. पुरुष-167, महिला-84
5.चयनित अभ्यर्थियों में OBC- 77, SC- 55, ST- 02
6.टॉप 10 अभ्यर्थियों में पुरुष- 8, महिला-2
7.टॉप 20 अभ्यर्थियों में पुरुष-13, महिला-7
8.चयनित अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत- 33.46
9.कितने माह में चयन पूरा हुआ- 8 माह 09 दिन
10.चयनित अभ्यर्थियों में कितने जिलों के अभ्यर्थी -68
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि-14.05.2023
अंतिम चयन परिणाम घोषित करने की तिथि-23.01.2024
इससे पहले पीसीएसजे परीक्षा का परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित हुआ था.
1. पीसीएस परीक्षा-2021, प्रारम्भिक परीक्षा 24.10.202, परिणाम 9 अक्टूबर 2021 ः 1 साल में
2.पीसीएस परीक्षा-2022, प्रारंभिक परीक्षा 12.06.2022 परिणाम 7 अप्रैल 2023 -10 माह
3.पीसीएसजे परीक्षा-22 प्रारम्भिक परीक्षा 12.02.2023 परिणाम -30 अगस्त 2023- साढ़े छह माह
UP PCS 2023 मेंस का रिजल्ट जारी, यहां देखें सफल अभ्यर्थियों की सूची