नैनीताल: लॉकडाउन के बीच ग्रामीण इलाकों में राशन लेने के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है. ऑनलाइन कार्ड ना होने की वजह से उत्तराखंड के नैनीताल में लोग केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मिल रही सामग्री का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं, चावल और दालें बांटी जा रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा उन परिवारों को नहीं मिल पा रही है, जिनके कार्ड ऑनलाइन नहीं है.


जिले के सैकड़ों गांव में हजारों परिवारों के कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं. जिससे वे सरकारी सुविधा से वंचित हैं. नैनीताल जिले में विभाग को भी नहीं मालूम कि  कितने परिवारों के कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं.


ये भी पढ़ें : हरिद्वार में 2 नए केस के बाद उत्तराखंड में Covid-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37, स्वस्थ होकर 9 लौटे घर


फिलहाल राशन विक्रेता उन परिवारों को राशन दे रहे हैं जिनके कार्ड ऑनलाइन नहीं है लेकिन यह वह अपने स्तर पर कर रहे हैं. राशन विक्रेता की मानें तो इससे समस्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी मई और जून का राशन भी बांटा जाना है.


हालांकि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है. जिनके कार्ड ऑनलाइन नहीं हैं. सभी प्रधानों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए  हैं. उनसे कहा गया है कि जल्द विभाग को इसकी जानकारी दें ताकि जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा सके.


WATCH LIVE TV: