हरिद्वार में 2 नए केस के बाद उत्तराखंड में Covid-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37, स्वस्थ होकर 9 लौटे घर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand667862

हरिद्वार में 2 नए केस के बाद उत्तराखंड में Covid-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37, स्वस्थ होकर 9 लौटे घर

आज आई 157 सैंपल की रिपोर्ट में दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों संक्रमितों को गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

फाइल फोटो

हरिद्वार: उत्तराखंड में छह दिन के बाद कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को हरिद्वार में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों मरीज दिल्ली में हुए धार्मिक जलसे में शामिल होकर लौटे थे.

आज आई 157 सैंपल की रिपोर्ट में दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों संक्रमितों को गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें एक लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर और दूसरा भगवानपुर के मानकपुर माजरा का रहने वाला है. साथ ही एहतियातन दोनों क्षेत्रों को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Lockdown में बिजली उपभोक्ताओं को त्रिवेंद्र सरकार की राहत, दी ये बड़ी छूट

मंगलवार को जारी किए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक 2174 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें 1868 की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जबकि 273 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. प्रदेश में 9 लोग ठीक होकर वापस घर भी लौट चुके हैं.

कोरोना संक्रमितों की जिलावार स्थिति
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से सामने आए हैं. यहां से कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद सरोवर नगरी नैनीताल से 8, धर्मनगरी हरिद्वार से 5, उधम सिंह नगर से 4 और अल्मोड़ा-पौड़ी से 1-1 मामला सामने आया है.

लाइव देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें:

Trending news