सांसद रवि किशन ने पत्नी प्रीति का पूरा किया करवा चौथ व्रत, देखें खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म स्टार व सासंद रवि किशन ने पत्नी प्रीति किशन के साथ करवा चौथ मनाया. सोशल मीडिया पर रवि किशन ने करवा चौथ की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. फोटोज में वो प्रीति को व्रत तुड़वाते दिख रहे हैं.
1/4
करवा चौथ का व्रत पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. अभिनेता व गोरखपुर से सासंद रवि किशन की पत्नी ने भी आज करवाचौथ का व्रत रखा.
2/4
एक्टर रवि किशन ने ट्विटर पर पत्नी प्रीति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है," करवा चौथ का पावन पर्व चंद्रमा दर्शन के साथ धर्म पत्नी को जल पिलाकर सम्पूर्ण किया"
3/4
रवि किशन ने पत्नी को आशीर्वाद भी दिया. बता दें कि सुहागिन महिलाओं के लिए यह व्रत सभी व्रतों में सबसे खास है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए रखती हैं.
4/4
बता दें कि रवि किशन और प्रीति की शादी को करीब 26 साल हो गए हैं.