Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ डॉलर और यूरो से भर देगा भारत का खजाना, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2594393

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ डॉलर और यूरो से भर देगा भारत का खजाना, जानें कैसे

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगकर 26 फरवरी तक चलेगा. पूर्णिमा की तिथी से महाकुंभ की शुरुआत होगी. इस महाकुंभ में 75 देशों के श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे.

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ डॉलर और यूरो से भर देगा भारत का खजाना, जानें कैसे

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगकर 26 फरवरी तक चलेगा. पूर्णिमा की तिथी से महाकुंभ की शुरुआत होगी. इस महाकुंभ में 75 देशों के श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे.

भव्य और दिव्य है महाकुंभ

12 साल बाद आयोजित हो रहा यह महाकुंभ काफी भव्य और दिव्य है. उम्मीद के मुताबिक इस बार के महाकुंभ में 75 देशों के करीब 50 लाख पर्यटकों यहां पहुंचेंगे. बता दें कि साल 2019 के आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल करीब 24 करोड़ तीर्थयात्री शामिल हुए थे जिसमें लगभग 25 लाख अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालु थे.

टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों का दावा

टूर एंड ट्रैवल संचालित करने वाले ऑपरेटरों का दावा है कि इस बार अमेरिका के साथ-साथ यूरोप के कई अन्य देशों से भी लोग महाकुंभ 2025 में आने के लिए तैयार हैं. इसके लिए विदेशी नागरिकों ने बुकिंग करवानी भी शुरू कर दी है. ऐसे में टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों की बल्ले-बल्ले है.

यूरोप से आएंगे करीब चार लाख टूरिस्ट

महाकुंभ 2025 के लिए यूरोप के कई देशों से करीब 500 से ज्यादा टूर ऑपरेटर्स ने उत्तर प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट से संपर्क साधा है.जानकारी के मुताबिक यूरोप के अलग-अलग देशों से करीब साढ़े 3 से 4 लाख तक टूरिस्ट कुंभ मेला में हिस्सा लेने और स्नान करने आ सकते हैं.

संगम में लगाएंगे डुबकी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद आयोजित हो रहे इस महाकुंभ में श्रद्धालु त्रिवेणी यानी कि गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर स्नान करेंगे. शाही स्नान के लिए छह तिथियां निर्धारित की गई है. जिसमें पहली तिथि 13 जनवरी 2025 यानी कि पौष पूर्णिमा के दिन है. वहीं दूसरी तिथि 14 जनवरी 2025 यानी कि मकर संक्रांति के दिन.

अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन

तीसरी तिथी 29 जनवरी 2025 को है. इस दिन मौनी अमावस्या की तिथि है. चौथी तिथि 3 फरवरी 2025 के दिन है. इस दिन बसंत पंचमी भी है. पांचवी तिथि माघ पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी को है. वहीं छठी और अंतिम तिथि 26 फरवरी यानि कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन है.

Trending news