टीवी सीरियल रामायण के राम और सीता को 34 साल बाद मिला `नोटिस`, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया फिर चर्चा में

रामानंद सागर की `रामायण` में राम-सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया 34 साल बाद आगामी फिल्म `नोटिस` (Notice) में साथ काम करेंगे, आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को शुरू हो गई है.

प्रीति चौहान Mar 12, 2023, 21:30 PM IST
1/5

भगवान राम और सीता के रूप में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की ऑन-स्क्रीन जोड़ी इतनी लोकप्रिय थी कि दोनों ने 1989 तक चलने वाले शो लव कुश के साथ काम किया

2/5

गोविल और दीपिका चिखलिया लगभग 34 साल बाद अभिनेता निर्देशक प्रदीप गुप्ता की फिल्म के लिए फिर से आए हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम "नोटिस" रखा गया है

3/5

निर्माता आदित्य प्रताप सिंह रघुवंशी "नोटिस"  को रामायण की आधुनिक व्याख्या के रूप में देखते हैं और इनका मानना है कि गोविल और चिखलिया की सार्वजनिक छवि पर पौराणिक पेशकश हावी रही है. इसीलिए उन्होंने गोविल और चिखलिया  को इस फिल्म के लिए चुना है.

4/5

इस फिल्म की जोरों से तैयारी चल रही है.फिल्म निर्देशक लीड के साथ मुंबई में 12 दिन का कार्यक्रम आयोजित करेंगे और उसके बाद अगले पड़ाव के लिए मध्य प्रदेश के सपना गांव जाएंगे

5/5

महामारी के दौरान रामायण दूरदर्शन पर चलाया किया गया उसके बाद से ही दर्शक गोविल और दीपिका को एक साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link