Atique Ahamad: तांगेवाला का लड़का अतीक कैसे 17 साल की उम्र में बना हत्यारा, 44 साल से मचा रखा था आतंक

अतीक ने साल 1979 में पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद हत्या, डकैती, अवैध वसूली, अपहरण, जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराध अतीक करने लगा. पढ़ाई में कमजोर अतीक ने सबसे पहले अपने मोहल्ले से ही लोगों को धमकाकर जबरन वसूली शुरू कर दी थी.

प्रीति चौहान Tue, 28 Mar 2023-5:02 pm,
1/5

17 वर्ष की उम्र में हत्या का मुकदमा

साल 1979 में पहली बार अतीक का नाम मो. गुलाम की हत्या के केस में सामने आया. महज 17 साल की उम्र में अतीक अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. अतीक पर हत्या का पहला मुकदमा साल 1979 में खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. 

 

2/5

1992 में खोली गई हिस्ट्रीशीट

अतीक अहमद की आपराधिक गतिविधियां  रुकने का नाम नहीं ले रही थी. अतीक अहमद पर लगाम कसने के लिए यूपी सरकार ने  साल 1985 में गुंडा एक्ट और 1986 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. इसके साथ ही 17 फरवरी 1992 में अतीक अहमद की हिस्ट्रीशीट खोली गई. 

 

3/5

अतीक का राजनीति में कदम

अपना खौफ कामय करने के लिए अतीक ने राजनीति में कदम रखा. साल 1989 में पहली बार चांद बाबा को हराकर अतीक विधायक बना. इसके बाद अतीक ने राजनीति के दम पर काले कारनामे और अपराध करने शुरू कर दिए. अतीक प्रयागराज पश्चिमी सीट से पांच बार विधायक और एक बार सांसद चुना गया. 

 

 

4/5

रंगदारी से शुरू किया था अपराध

अतीक ने 12वीं के बाद मोहल्ले  से ही जबरन  रंगदारी वसूलनी शुरू कर दी थी. अतीक के पिता तांगा चलाते  और साथ में कुश्ती के भी शौकीन थे.  अतीक भी अपने पिता के साथ कुश्ती खेलता था, जिसकी वजह से लोग उसे पहलवान बुलाते थे. अतीक ने 17 साल की उम्र में ही मोहल्ले से जबरन रंगदारी वसूलनी शुरू कर दी. 

 

 

5/5

एक साथ हुए 114 मुकदमे दर्ज

लखनऊ में हुए गेस्ट हाउस कांड में अतीक ने समाजवादी सरकार को बचाने के लिए बसपा प्रमुख मायावती सहित उनके दल के तमाम लोगों को बंधक बना लिया था. इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. जिसकी जांच क्राइम ब्रांच और सीआईडी (CID) ने की थी. अतीक की प्रमुख भूमिका आने के बाद धूमनगंज थाने में उसपर एक ही दिन में  114 मुकदमें दर्ज हुए थे.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link