School Closed in Delhi NCR: हवा में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर रीजन में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. हवा में खतरनाक प्रदूषण की वजह से ये फैसला लिया गया है.
Trending Photos
Noida-Ghaziabad School Closed: दिल्ली एनसीआर में तेजी से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. इसे लेकर सरकारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रेप स्टेज 4 की पाबंदियां लागू कर दीं हैं. दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ समेत कई जिलों में 12वीं तक स्कूल बंद करने के आदेश हैं. इन स्कूलों में अब ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने भी इससे संबंधित निर्देश सभी विभागों को जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ जैसे शहरों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है और एनसीआर के दायरे में आने वाले जिलों के स्कूल मंगलवार से बंद रहेंगे.
मेरठ में स्कूल बंद
मेरठ में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी, मेरठ भी ग्रेप 4 लागू है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे. डीएम दीपक मीणा ने आदेश दिए हैं. क्लासेस ऑनलाइन चलेंगी और सख्ती से आदेश का पालन करने के निर्देश हैं.
हापुड़
हापुड़ दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर छुट्टी का आदेश दिए गए हैं. हापुड़ DIOS ने आदेश जारी किया है. हापुड़ में मंगलवार को सारे स्कूल कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. हापुड़ में AQI बढ़कर हुआ 571 हो गया है.
गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी स्कूलों में आउट डोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस व बीएसए ने एडवाइजरी जारी की है. स्कूल खुले रहेंगे बस आउटडोर एक्टिविटी नहीं किया जा सकेगा. जिन बच्चों की तबियत ठीक नही उन्हें स्कूल आने के लिए फोर्स नहीं किया जाएगा. बीमार बच्चो की छुट्टी को अब्सेंट नही माना जायेगा.
नोएडा-बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल बंद
जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने 23 नवम्बर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. ऑनलाइन क्लासेज से पढ़ाई होती रहेगी. जिले में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल बंद करने का दिया आदेश दिया गया है.यह फैसला दिल्ली के स्कूलों को बंद करने के बाद लिया गया, क्योंकि नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया, जो खतरनाक स्तर पर है.
गाजियाबाद में स्कूल बंद
गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के स्कूलों को ऑफलाइन बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑफलाइन बंद रहेंगे और ऑनलाइन ही चलेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि ये आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा. बता दें कि सोमवार को प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे.
सार्वजनिक अवकाश घोषित
गाजियाबाद में आज सभी स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर संचालित करने का जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है. यूपी उपचुनाव मतदान के चलते आदेश जारी किया गया है 20 तारीख में सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने के चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. गाजियाबाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेश पर निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रदूषण हुआ खतरनाक
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 (डेंजरस लेवल) के पार है. इस वजह से सोमवार को पूरे दिन वातावरण में स्मॉग छाया रहा. इस स्थिति में ग्रेप-4 का सख्ती से पालन करने के लिए टीम का गठन किया गया है, ताकि लोगों को प्रदूषण से राहत मिले.
कहां की हवा सबसे खराब?
गाजियाबाद और नोएडा की हवा जहरीली हो गई है. साफ शब्दों में कहें तो यह कि इन दोनों शहरों में वायु प्रदूषण गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच है. गाजियाबाद में मंगलवार यानी 19 नवंबर को AQI 500 पार कर गया. यहां एक्यूआई 506 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा में AQI 356 दर्ज किया गया. बुलंदशहर में AQI 435 पहुंच गया. हापुड़ में AQI 330 दर्ज किया गया है. मेरठ में वायु प्रदूषण गुणवत्ता 251 रिकॉड किया गया. आगरा में भी हवा जहरीली हो गई है. आगरा में एक्यूआई 293 दर्ज किया गया.
UP Air Pollution: यूपी में लागू होगी ऑड-ईवन योजना? वर्क फ्रॉम होम की तैयारी