बनारस को पीछे छोड़ यह जगह बनी यूपी का नंबर एक पर्यटन केंद्र, टूटे सारे रिकॉर्ड
पर्यटन विभाग के अनुसार, अयोध्या 10.99 करोड़ पर्यटकों के साथ शीर्ष पर रही, जिसमें 2,851 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे. अयोध्या के आगे निकलने के पीछे राम मंदिर के उद्घाटन को वजह बताया जा रहा है.
वाराणसी को छोड़ा पीछे
पर्यटन के मामले में अयोध्या यूपी का सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र बन गई है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े कह रहे हैं. अयोध्या ने वाराणसी को पीछे छोड़ दिया है.
नंबर एक अयोध्या
पर्यटन के मामले में यूपी में अयोध्या नंबर एक पायदान पर है. गौरतलब है कि इस साल जून तक अयोध्या में 11 करोड़ पर्यटक पहुंचे.वहीं वाराणसी 4.61 करोड़ पर्यटक पहुंचे.
पर्यटन विभाग के आंकड़े
राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जून तक लगभग 33 करोड़ पर्यटक आए. जून तक कुल 32 करोड़ 98 लाख 18 हजार 122 पर्यटक यूपी घूमने आए.
अयोध्या बना केंद्र
इससे पहले 2022 में 31.86 करोड़ पर्यटक यूपी आए थे. इस बीच अयोध्या, वाराणसी को पीछे छोड़ उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र बन गया है.
अयोध्या आंकड़ों में आगे
पर्यटन विभाग के अनुसार, अयोध्या 10.99 करोड़ पर्यटकों के साथ शीर्ष पर रहा, जिसमें 2,851 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे.
राम मंदिर
अयोध्या के आगे निकलने के पीछे राम मंदिर के उद्घाटन को वजह बताया जा रहा है.
बनारस
नंबर 2 पर वाराणसी है. यहां 4.60 करोड़ पर्यटक पहुंचे. जिनमें 1,33,999 विदेश थी. कुल 4.61 करोड़ सैलानी बनारस पहुंचे.
प्रयागराज
नंबर तीन पर प्रयागराज है. यहां 4,53,94,772 घरेलू पर्यटक, 3,668 विदेशी पर्यटक और कुल 4,53,98,440 लोग पहुंचे.
मथुरा
नंबर चार पर मथुरा है. यहां 3,07,02,513 घरेलू पर्यटक, 49,619 विदेशी तो कुल 3,07,52,132 सैलानी पुहंचे.
आगरा
आगरा पांचवे नंबर पर है. आगरा में 69,84,352 घरेलू, 7,03,860 विदेशी तो कुलमिलाकर 76,88,212 पर्यटक पहुंचे.