Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में लौटा त्रेतायुग, इन तस्वीरों में देखें `महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट` का लुक

अयोध्याः भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत में अयोध्या सज- धज कर तैयार है और प्रतीक्षा है 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने का.

संदीप भारद्वाज Jan 22, 2024, 12:50 PM IST
1/11

तैयार है अयोध्या

भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत में अयोध्या सज- धज कर तैयार है और प्रतीक्षा है 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचने का. 

2/11

शुभारंभ करेंगे

भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवीन भवन का लोकार्पण और वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. 

3/11

लोकार्पण

खबर है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का विधिवत लोकार्पण करेंगे. वहीं पास में आयोजित एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. 

 

4/11

पीएम का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण और रोड शो करने के लिए अयोध्या के धर्मपथ और रामपथ मार्ग से होकर अयोध्या धाम  रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय पहले से निर्धारित किया गया है. 

5/11

पेड़ों और सड़कों की धुलाई

प्रधानमंत्री के स्वागत में 15 किलोमीटर की सड़कों की धुलाई की जा चुकी है. पीएम के आगमन के लिए पेड़ों की भी धुलाई की गई है. फोरलेन से राम पथ की तरफ मुड़ने पर प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत सत्कार किया जाएगा. अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार फूलों से सजाकर बनाए गए हैं तथा सूर्य मंदिर की स्थापना की गई है और 40 स्थान पर रामायण कालीन चित्र बनाए गए हैं. 

6/11

साधु संत शंखनाद कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे

अयोध्या के साधु संत शंखनाद कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत अभिनंदन करेंगे. इसके लिए भी स्थान तय कर दिए गए हैं. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख मंत्रीगण अयोध्या में ही कैंप कर रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में पहुंच चुके हैं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का निरीक्षण करके दिशा निर्देश दे रहे हैं. 

7/11

500 टन विभिन्न प्रकार के फूल

धर्म पथ पर ही सूर्य स्तंभ और राम स्तंभ भी स्थापित किए गए हैं जो जगमगा रहे है. अयोध्या के राम पथ और धर्म पथ को सजाने के लिए 500 टन विभिन्न प्रकार के फूल थाईलैंड कोलकाता आगरा वाराणसी आदि स्थानों से मंगाया गया है और पूरे रास्ते को सजाने के लिए लगभग 400 मजदूर भी लगाए गए हैं जो काम लगभग पूरा हो चुका है. 

8/11

ढोल नगाड़ों से स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान अनेक स्थानों पर उनका स्वागत अयोध्या की धार्मिक गरिमा के अनुसार करने की योजना है. ढोल नगाड़ों से स्वागत किया जाएगा तथा महिलाएं अनेक स्थानों पर स्वागत गीत गाएंगी. 

9/11

वेद पाठ, श्लोक औऱ स्वागत गीत

टेढ़ी बाजार चौराहे पर सड़क के दोनों किनारे लाल और पीली नारंगी साड़ी पहने हुए महिलाएं मोदी मोदी का नारा लगाएंगी. यह कार्यक्रम महिला मोर्चा द्वारा संपन्न किया जाना है. संस्कृत के वेद पाठी गण श्लोक वाचन करेंगे, इन्हें 28 स्थान पर जगह दी गई है. इसी प्रकार साधु संतों को आशीर्वाद देने के लिए स्थान नियत किए गए हैं. रोड शो के दौरान 50 स्थानों से पुष्प वर्षा का भी कार्यक्रम साधु संतों द्वारा व वरिष्ठ नागरिकों द्वारा संपन्न किया जाएगा. पूरी अयोध्या फूलों की झालरी, मालाओं से सजाई गई है और एक अद्भुत नजारा अयोध्या में दिख रहा है. 

10/11

नामकरण

बृहस्पतिवार को देर शाम को प्रभु श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नामकरण बदल दिया गया है और सरकार द्वारा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम कर दिया गया है.  मालूम हो कि दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे का नाम प्रभु श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की घोषणा की थी जिसे कल केंद्र सरकार के उद्द्यान्न मंत्रालय ने बदल दिया है. 

11/11

नाम को लेकर क्या बोले लोग

हवाई अड्डे के नाम को बदलने के लिए कर अयोध्या के लोगों ने मिश्रित प्रक्रिया जाहिर की है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link