BJP Manifesto 2024: बीजेपी का घोषणापत्र 10 सालों में कितना बदला, मोदी की गारंटी आई तो कई चीजें गायब

भारतीय जनता पार्टी ने आज अंबेडकर जयंती के मौके पर लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसे संकल्प पत्र के नाम से जारी किया गया है. भाजपा ने नई दिल्ली में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है.

सुमित तिवारी Apr 14, 2024, 16:54 PM IST
1/10

संकल्प पत्र जारी

भारतीय जनता पार्टी ने आज अंबेडकर जयंती के मौके पर लोकसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसे संकल्प पत्र के नाम से जारी किया गया है. भाजपा ने नई दिल्ली में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है.  

 

2/10

मोदी की गारंटी

भाजपा के घोषणा पत्र है का थीम मोदी की गारंटी पर आधारित है. भाजपा के इस संकल्प पत्र की वो कौन सी बड़ी बातें है जो आम जनता को प्रभावित कर सकती है. पार्टी का ये संकल्प पत्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार किया गया है. 

3/10

चार जातियां

इस संकल्प पत्र के केंद्र में गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग को रखा गया है, जिसे पीएम मोदी अपने चुनाव अभियान में चार जातियां बताते आए हैं. भारत को विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों के साथ ये घोषणा पत्र जारी किया हुआ है. 

4/10

76 पन्नों

76 पन्नों के इस घोषणा पत्र में भाजपा ने पेपर-लीक से सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून की बात की है. साथ ही पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती और दाल और खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता की भी बात की गई है. 

 

5/10

75 वादे

बता दें की 2019 में भाजपा का घोषणा पत्र 50 पन्नों का था. जिसमें 75 वादे किए गए थे. इस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से नागरिक संशोधन कानून, राम मंदिर, तीन तलाक के खिलाफ कानून और किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तक के लोन पर शून्य फीसदी ब्याज दर जैसे वादे किए थे. 

6/10

2019 में

2019 में भाजपा के घोषणा पत्र में 2022 तक सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण, 2022 तक रेल पटरियों को ब्रॉड गेज में बदलाव, हर व्यक्ति को पांच किलोमीटर के भीतर बैंकिंग की सुविधा, लघु,, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए एकल खिड़की व्यवस्था, आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का संग्रहालय जैसे मुद्दों पर भी बात रखी गई थी. 

7/10

धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों

धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. भास्तीय पांडुलिपियों का संरक्षण और अध्ययन। भारतीय साहित्यिक रचनाओं का विदेशी भाषाओं में अनुवाद

8/10

बीजेपी का मानना है

बीजेपी का मानना है कि जबतक भारत में समान नागरिक संहिता को अपनाया नहीं जाता है तब तक महिलाओं को समान अधिकार नहीं मिल सकता है। संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों के रूप में दर्ज की गई है.

 

9/10

2019 में

2019 में भाजपा ने संकल्प पत्र के नाम से अपने चुनावी वादों की पोटली खोली थी। इस संकल्प पत्र के किसानों, व्यापारियों और मध्यम वर्ग को साधन की कोशिश की गई। बीजेपी ने इसमें राम मंदिर, धारा 370 का संकल्प भी व्यक्त किया था

10/10

हर गांव में इंटरनेट

  वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का चुनाव घोषणा पत्र में हर राज्य में एम्स, हर गांव में इंटरनेट और बुलेट ट्रेन के जाल फैलाने का वादा किया था. इस घोषणा पत्र में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दे भी शामिल किए गए थे. जिसमें से कुछ पूरे कर दिए गए है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link