दीपावली पर कम पैसों में घर कैसे सजाएं, फालतू पड़ा सामान भी आएगा सजावट के काम
Diwali Home Decoration: दिवाली पर घर को सजाने के लिए हर कोई कैसी भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. आज कल तो दिवाली पर घरों को सजाने के लिए इतने कमाल के तरीके बाजार में आ गए हैं. जोकि कम बजट में होने के साथ-साथ आपके आशियाने को महंगी डेकोरेशन का रूप दे सकते हैं.
दीपावली पर कम पैसों में घर कैसे सजाएं, फालतू पड़ा सामान भी आएगा सजावट के काम
दीयों से सजावट
चाहे आज के समय में हम कितने ही मॉडर्न हो जाएं. लेकिन आज भी दिवाली बिना दीयों के नहीं मनाई जा सकती. इसलिए घर को सजाने के लिए आप सिंपल दीयों पर पेंट कर अनके ऊपर यूनिक डीजाइन बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
लैंप लाइट्स
लैंप लाइट्स को हम क्लॉथ कैंडल के रूप में भी जानते हैं. इसके लिए सस्ती और सिंपल डिजाइन की लाइट्स लेने के साथ औपको रंग-बिरंगे कपड़ों की जरूरत होगी. लाइट्स को फिर कपड़ों के साथ जोड़ कर आप क्लॉथ कैंडल बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेड़-पौधों को सजाना
आज कल दिवाली पर पेड़ पौधों को भी सजाने का ट्रेंड चल रहा है. इसके लिए आपको एक कलरफुल लड़ी का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद घर के हरे-भरे पेड़ पौधे काफी सुंदर दिखाई देते हैं.
रंगोली
दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर आप रंगोली बनाकर आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं. रंगोली में आप रंगों के साथ-साथ फूलों की पंखुड़ियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फूलों की माला
दिवाली के दौरान घर की सजावट करने के लिए आप फूलों की माला के साथ-साथ तोरण का भी प्रयोग कर सकते हैं. फूलों की मालाओं को दरवाजों और खिड़कियों लटकाएं. इससे गर में खुशबू भी रहती है.
फेयरी लाइट्स
फेयरी लाइट्स को हम सब LED लाइट्स का नाम से भी जानते हैं. इनकी मदद से हम अपने घरों के आंगन से लेकर बालकनी और कमरों तक को आसानी से बड़े सुंदर तरीके से सजा सकते हैं.
घर की आउटलाइन
आज कल के दौर में घरों की आउटलाइन को लाइट्स से सजाने का भी बहुत ट्रेंड चल रहा है. हालांकि यह सजावट थोड़ी ज्यादा समय को खपत करने वाली हो सकती है. लेकिन घर सजने के बाद वह दूर से अलग दिखाई देगा.
वॉल हैंगिंग
दिवाली में घरों की सजावट में आज कल लोग घरों की दीवारों पर हैंडमेड वॉल हैंगिंग्स और पेंटिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह के हस्तशिल्पों का प्रयोग करके आप अपने घर को यूनिक लुक दे सकते हैं.