Chhath Parv 2023: छठ में महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक तक सिंदूर, यहां जानें इसका धार्मिक महत्त्व
छठ का पर्व कार्तिक मास की छठी तिथि को मनाया जाता है. छठ के दौरान महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर भरती हैं.
Chhath Parv 2023
सनातन धर्म में सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है.
Chhath Parv 2023
छठ का पर्व कार्तिक मास की छठी तिथि को मनाया जाता है. छठ के दौरान महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर भरती हैं.
Chhath Parv 2023
मान्यता है कि महिलाएं जितना लंबा सिंदूर लगाती हैं उनके पति की उम्र लंबी होती है.
Chhath Parv 2023
छठ में महिलाएं अपनी संतान और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इसलिए लंबा सिंदूर पति के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
Chhath Parv 2023
छठ पूजा की मान्यता ये भी है कि अगर किसी कुंवारी कन्या के ऊपर ये सिंदूर गिर जाता है तो उसकी शादी भी जल्दी होती है.
Chhath Parv 2023
सिन्दूर लंबी मांग हो उतना लंबा भरा जाना चाहिए.
Chhath Parv 2023
मान्यता है कि सूर्य भगवान को सिन्दूर दिखना चाहिए इससे वह प्रसन्न होते हैं.
Chhath Parv 2023
जिस तरह चढ़ता सूरज सभी के लिए अच्छा होता है वैसे ही शादीशुदा महिला के लिए भी नारंगी सिंदूर अच्छा माना जाता है.
Chhath Parv 2023
छठ पूजा में जो महिलाएं व्रत करती हैं वो इस दिन पूरा श्रृंगार करती है, श्रृंगार सिन्दूर के बिना अधूरा होता है.