EPFO News: बुढ़ापे में कितनी मिलेगी पेंशन, आपका भी कटता है पीएफ तो इन आसान स्टेप्स से जानें

वैस तो एम्पलाई पेंशन स्कीम (EPS 1995) के तहत आने वाले देशभर के करीब 97,000 पीएफ मेंबर्स और पेंशनरों को हायर पेंशन का इंतजार है, लेकिन अगर आपने अप्लाई किया है तो कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. जानिए

पूजा सिंह Nov 09, 2024, 14:45 PM IST
1/9

EPS Higher Pension: देशभर के करीब 97,000 ईपीएफओ सदस्यों और पेंशनरों को पेंशन ऑन हायर वेजेज का इंतजार है. एम्पलाई पेंशन स्कीम (ईपीएस 1995) के तहत आने वाले इन ईपीएफओ सदस्यों और पेंशनरों का इंतजार खत्म होने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या 8,401 पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और 89,235 डिमांड नोटिस हासिल कर चुके लोगों को मिलाकर बताई गई है. 

2/9

पेंशन ऑन हायर वेजेज

रिपोर्ट की मानें तो डिमांड नोटिस सिर्फ उन्हीं लोगों को भेजे गए हैं, जो पेंशन ऑन हायर वेजेज के लिए योग्य पाए गए हैं, जो नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप है, जिससे भविष्य के पात्र लाभार्थियों को उनके बकाए का हिस्सा स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसे में EPS में हायर वेतन पर पेंशन का क्या विकल्प है? जानिए

3/9

क्या है विकल्प?

जब कोई कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प चुनता है, तो वह EPS पेंशन प्लान में हायर एम्प्लायर कॉन्ट्रीब्यूशन (higher employer contribution) चुनता है. प्रोविडेंट फंड स्कीम का कॉर्पस उस हद तक कम होती है, जिस हद तक एम्प्लायर कॉन्ट्रीब्यूशन बढ़ रहे वेतन के आधार पर पेंशन प्लान में वितरित किया जाता है. 

4/9

हायर पेंशन विकल्प

1 सितंबर 2014 को EPF के सदस्य रहे कर्मचारी हायर पेंशन विकल्प का चयन कर सकते हैं. एक्स्ट्रा अमाउंट एक अलग पेंशन फंड में रखा जाता है, जो धीरे-धीरे ब्याज के साथ बढ़ता रहता है. इससे कुल पेंशन रकम बढ़ जाता है.

5/9

ऐसे चेक करें स्टेटस?

अगर आपने पेंशन ऑन हायर वेजेज के लिए अप्लाई किया है तो आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर ईपीएस के तहत हायर वेजेज पर पेंशन के लिए एप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी करने पर एक रिसीप्ट मिली होगी. 

6/9

ई सेवा पोर्टल

फॉर्म भरने के बाद एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए EPFO ने एक URL उपलब्ध कराया है. सबसे पहले EPFO मेंबर ई सेवा पोर्टल पर जाएं.

7/9

यहां क्लिक करें

अब स्क्रीन को थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करें और बायीं ओर नजर आ रहे Track application status for Pension on Higher Wages पर क्लिक करें. अब मांगी गई डिटेल जैसे Acknowledgement number, UAN, PPO Number और कैप्चा कोड भरें.

8/9

चेक बॉक्स पर क्लिक

अपनी पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए आधार नंबर, बायोमेट्रिक या वन टाइम पिन (ओटीपी) डेटा प्रदान करने के लिए सहमति देने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें. अब 'Get OTP' बटन पर क्लिक करें.

9/9

क्या है फार्मूला?

पेंशन की गणना EPS 95 के पैराग्राफ 12 के हिसाब से होगी. पेंशन की गणना के लिए एक खास फॉर्मूला आधार बनता है. इसके लिए पेंशन की शुरुआत की तारीख, पेंशन योग्य वेतन और पेंशन योग्य सेवा की जरूरत होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link