Fathers Day 2024: सियासी पारी में पिता से दो कदम आगे ये होनहार, फादर्स डे पर पढ़ें ये स्पेशल स्टोरी
जून के तीसरे रविवार को Father’s Day मनाया जाता है. इस साल यह 16 जून को मनाया जाएगा. आज हम आपको यूपी की सियासत के कुछ ऐसे नेताओं के बारे में बताएंगे जो पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.
सोनेलाल पटेल - अनुप्रिया पटेल
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की सियासी विरासत अब उनकी दो बेटियां अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल संभाल रही हैं.
मुलायम सिंह यादव -अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम और देश के रक्षा मंत्री रहे. मुलायम सिंह को नेताजी के नाम से जानते हैं.
पुष्पेंद्र सरोज - इंद्रजीत सरोज
सपा के सिंबल पर कौशांबी से सांसद बनकर पुष्पेंद्र सरोज ने रिकॉर्ड बनाया है. उनके पिता इंद्रजीत सरोज भी राजनीति में सक्रिय हैं.
संजय निषाद - प्रवीण निषाद
निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद योगी सरकार में मंत्री हैं जबकि उनके बेटे प्रवीण निषाद संतकबीर नगर से सांसद रह चुके हैं. हालांकि इस बार उनको हार का सामना करना पड़ा.
अजीत चौधरी - जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजीत सिंह पश्चिमी यूपी की राजनीति का बड़ा चेहरा रहे. उनके बेटे व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी अब पार्टी का जिम्मा संभाल रहे हैं. केंद्र सरकार में उनको राज्यमंत्री बनाया है.
जितेंद्र प्रसाद - जितिन प्रसाद
केंद्र सरकार में मंत्री बने जितिन प्रसाद को भी राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता जितेंद्र प्रसाद भी राजनीति में सक्रिय थे.
तूफानी सरोज - प्रिया सरोज
मछलीशहर से सपा के सिंबल पर प्रिया सरोज सांसद चुनी गई हैं. उनके पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर से सांसद रह चुके हैं.
ओम प्रकाश राजभर - अरविंद राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओपी राजभर के बाद उनके दोनों बेटे अरविंद और अरुण राजभर राजनीति में सक्रिय हैं.
नरेश अग्रवाल - नितिन अग्रवाल
हरदोई जिले के नरेश अग्रवाल की गिनती चर्चित नेताओं में होती है, अब उनके बेटे नितिन अग्रवाल सियासी विरासत संभाल रहे हैं. वह योगी सरकार में आबकारी मंत्री हैं.
कल्याण सिंह - राजवीर सिंह
यूपी के सीएम रहे कल्याण सिंह के बेटे राजवीर भी राजनीति में सक्रिय हैं, वह एटा सीट से लगातार दो बार सांसद रहे लेकिन 2024 में उनको हार का सामना करना पड़ा.