हरिद्वार महाकुंभ जाएंगे तो इन Wall Paintings को देख नहीं करेगा वापस आने का दिल, देखें खूबसूरत तस्वीरें

कुलदीप नेगी/देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ को लेकर त्रिवेंद्र सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. जहां एक तरफ कुंभ से जुड़े हुए निर्माण कार्यों को जनवरी तक पूरा करने की कवायद चल रही है, तो वहीं कुंभ के मद्देनजर धर्मनगरी हरिद्वार को सजाया भी जा रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे हरिद्वार की दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति की अनोखी झलक दिखाई दे रही है. वॉल पेंटिंग के जरिये दीवारों पर महाकुम्भ के आध्यात्मिक स्वरूप के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति की रंग-बिरंगी छटा को भी बेहद खूबसूरत और आकर्षक तरीके से दीवारों पर उकेरा जा रहा है. आप भी देखें ये तस्वीरें...

Jan 17, 2021, 13:21 PM IST
1/8

शहर की दीवारों पर की जा रही इन खूबसूरत वॉल पेंटिंग के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति की रंग बिरंगी तस्वीर देखने को मिल रही है. 

2/8

हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह आकर्षण का एक बड़ा केंद्र होने वाला है.

3/8

लोग इन खूबसूरत पेंटिंग को निहारते नहीं थकते. शहर के अलग-अलग हिस्सों में, फ्लाईओवर की दीवारों पर और शहर के पुल को इसी अंदाज में सजाया जा रहा है. 

4/8

देवभूमि उत्तराखंड की रंग-बिरंगी तस्वीरों के जरिए यहां की संस्कृति की झलक आम लोगों को दिखाने की यह एक सफल कोशिश दिख रही है.

5/8

दरअसल, महाकुंभ के मद्देनजर कुंभनगरी हरिद्वार को कुछ अलग अंदाज में सजाने को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

6/8

सीएम ने महाकुम्भ के लिए हरिद्वार की साज सज्जा में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को दर्शाने का सुझाव दिया था. 

7/8

 इसी तर्ज पर हरिद्वार को सजाया जा रहा है.

8/8

गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति और पहनावे की झलक भी इन पेंटिंग के माध्यम से दिखाई जा रही है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link