मोदी-योगी की जोड़ी Ayodhya को कैसे बनाएगी `धर्म राजधानी`? इन 15 PHOTOS से समझिए

Zee Media आपको पहली बार बता रहा है अयोध्या को भव्य रूप देने के लिए मोदी-योगी की क्या है तैयारियां? क्या काम होंगे?

1/15

Q. कितने एकड़ में होगा मंदिर परिसर?

कुल 70 एकड़ में परिसर होगा. 3 एकड़ में सिर्फ मंदिर बनेगा. बाकी 67 एकड़ में म्यूजियम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत और भगवान गणेश के मंदिर बनेगा. मंदिर के चारों दिशाओं में द्वार होंगे. एक द्वार टेढ़ी बाजार, दूसरा क्षीरेश्वरनाथ मंदिर की ओर होगा. तीसरा द्वार गोकुल भवन और चौथा द्वार दशरथ महल की तरफ से होगा, यही मंदिर का मुख्य द्वार होगा. 

54 एकड़ प्रांगण में रामकथा कुंज का निर्माण होगा.  212 खंभे राम लला के मंदिर में होंगे.  106 पहली मंजिल में और 106 खंभे दूसरी मंजिल में होंगे. 16 मूर्तियां प्रत्येक खंभों में होंगी. 2 चबूतरे भी होंगे.

2/15

Q. राम मंदिर परिसर में कहां क्या होगा?

राम मंदिर परिसर में 3 एकड़ में सिर्फ रामलला का मंदिर बनेगा. बाकी की जमीन में सीता रसोई, पब्लिक लाइब्रेरी, जन सुविधाएं, अंगद द्वार, मल्टिलेवल कार पार्किंग, म्यूजियम जैसी चीजें बनेंगी. साथ ही परिसर में 6-7 गायों वाली गोशला भी बनेगी.

3/15

मंदिर निर्माण के लिए बंशी पहाड़पुर के पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. 1990 के दशक में विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में कार्यशाला की स्थापना की थी. राम मंदिर निर्माण के लिए आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा ने मंदिर का मॉडल तैयार किया था. इसमें तीन लाख घनफुट पत्थर का प्रयोग होगा. इसमें कहीं भी लोहे और सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जाएगा. 

4/15

राम मंदिर में लगने वाले पत्थर हजारों साल तक खराब नहीं होते. यानि कुछ नहीं तो, 1000-2000 साल तक कोई मंदिर को हिला भी नहीं सकेगा.

5/15

Q. सरयू तट पर कितने मीटर ऊंची राम प्रतिमा की स्थापना होगी?

अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 61 हेक्टेयर में 251 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा स्थापित होगी. इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1500 करोड़ रुपए है. 

647 करोड़ रुपये योगी सरकार अब तक आवंटित कर चुकी है.  200 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट के टेक्निकल स्टडी के लिए  447 करोड़ रुपए जमीन खरीदने के लिए जारी किए जा चुके हैं.

6/15

Q. अयोध्या को क्या-क्या सौगात मिलेगी?

अयोध्या में विकास कार्यों और अलग-अलग परियोजनाओं में 965 करोड़ खर्च होंगे. इसमें 487 करोड़ के की विकास परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को मिलेगी.

 252 करोड़ की लागत से बहराइच-आजमगढ़ नेशनल हाईवे-30 वाया अयोध्या बनेगा.  54 करोड़ में अयोध्या में वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के तीसरे चरण की शुरुआत होगी.  16 करोड़ की लागत से तुलसी स्मारक भवन का आधुनिकरण होगा. 2.7 करोड़ राम कथा पार्क का विस्तारीकरण के लिए दिए गए हैं.  134 करोड़ की लागत से राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज में विभिन्न सुविधाओं की शुरुआत हो चुकी है.  2.3 करोड़ की लागत से दशरथ नगर हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी एंड बर्न यूनिट बन रहा है. 10 करोड़ की लागत से रामायण सर्किट के अंतर्गत लक्ष्मण किला घाट का विकास होगा.  7 करोड़ की लागत से पुलिस बैरक का निर्माण होगा.  इसके अलावा करोड़ों रुपये अयोध्या में भवनों और घरों की दीवारों पर भित्ति चित्र (Graffiti) के लिए दिए गए हैं.

7/15

Q. अयोध्या में क्या-क्या बनेगा?

योगी सरकार अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए तकरीबन 800 करोड़ खर्च करने  जा रही है. इसमें सबसे अधिक राशि हवाई अड्डे के लिए आवंटित की गई है. 243 करोड़ में एसी बस अड्डा, 104.77 करोड़ में रेलवे स्टेशन बनेगा. 

8/15

Q. अयोध्या में कहां और क्या बनेगा? कितना खर्च होगा?

9/15

Q. अयोध्या में कहां और क्या बनेगा? कितना खर्च होगा?

10/15

Q. अयोध्या में कहां और क्या बनेगा? कितना खर्च होगा?

11/15

Q. अयोध्या में कहां और क्या बनेगा? कितना खर्च होगा?

12/15

Q. अयोध्या में कहां और क्या बनेगा? कितना खर्च होगा?

13/15

Q.अयोध्या को देश का बड़ा धार्मिक केंद्र बनाने की तैयारी कैसी है?

मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के मुताबिक 'अयोध्या तीर्थ विकास परिषद' (Ayodhya Pilgrimage Development Council) का गठन कर इस पौराणिक शहर के विकास की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. अयोध्या में भगवान राम के जीवन पर आधारित 13 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके अलावा सरयू नदी में क्रूज शिप (Cruise Ship) भी चलाई जाएगी. कई पांच सितारा होटल्स और रिजॉर्ट्स भी अयोध्या में खुलेंगे.

14/15

Q. अयोध्या के मास्टर प्लान की क्या है तैयारी?

उत्तर प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के मुताबिक अयोध्या को नया रूप देने के लिए कोलकाता की कंपनी स्टेस्लाइट प्राइवेट लिमिटेड मास्टर प्लान तैयार करा रही है. कंपनी को 12 महीने में अयोध्या-फैजाबाद का मास्टर प्लान तैयार कराना है. अयोध्या का मास्टर प्लान जीआईएस आधारित होगा. जीआईएस मैप रिमोट अप्लीकेशन सेन्टर हैदराबाद तैयार करवा रहा है.

15/15

Q. 388 वर्ग किलोमीटर के लिए तैयार हो रहा मास्टर प्लान

अयोध्या के विकास का नया मास्टर प्लान 388 वर्ग किलोमीटर के लिए तैयार हो रहा है. वर्ष 2031 तक अयोध्या की जनसंख्या क्या होगी, इस अवधि तक किस तरह और कौन-कौन से संसाधनों की जरूरत पड़ेगी, इसका आकलन कर मास्टर प्लान में शामिल किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link