कौन हैं IPS अभिनव कुमार, सीएम धामी ने तेज तर्रार अफसर के हाथों सौंपी ये बड़ी जिम्‍मेदारी

उत्‍तराखंड में धामी सरकार ने बड़े स्‍तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. ऐसे में एक बार फ‍िर उत्‍तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार चर्चा में हैं.

अमितेश पांडेय Sun, 10 Nov 2024-8:58 pm,
1/10

मूल पद एडीजी

दरअसल, 1996 बैच के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार का मूल पद अपर पुलिस महानिदेशक है. 

2/10

एपी अंशुमान की जगह

अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान के पास प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी थी. 

3/10

लॉ एंड आर्डर बनाया गया

अब सीएम धामी ने आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को लॉ एंड आर्डर की भी जिम्‍मेदारी दी है. 

4/10

भरोसेमंद अफसर

आईपीएस अभिनव कुमार सीएम धामी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं. 

5/10

डीजीपी का कार्यभार

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के रिटायर होने के बाद उन्‍हें डीजीपी का कार्यभार सौंपा गया था. 

6/10

चर्चा में आए

पहली बार वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी केस में चर्चा में आए थे. 

7/10

आर्यन खान केस

अभिनव कुमार ने कॉर्डेलिया क्रूज से गिरफ्तार आर्यन खान को 25 दिन जेल में बिताने और मीडिया ट्रायल को लेकर सार्वजनिक तौर पर पत्र लिखकर खेद जताया था. 

8/10

आईजी रहे

अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वो हरिद्वार और देहरादून के एसएसपी, गढ़वाल रीजन के आईजी के साथ बीएसएफ आईजी जैसे पदों पर रहे हैं. 

9/10

जम्‍मू कश्‍मीर भी रहे

वह कई साल तक जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से  अनुच्छेद 370 हटने के वक्त भी वो जम्मू-कश्मीर में ही थे. 

10/10

यह भी जिम्‍मेदारी

उत्तराखंड में पहली बार जब किसी आईपीएस को मुख्‍यमंत्री का अपर प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया तो ये जिम्‍मेदारी अभिनव कुमार को दी गई थी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link