उत्‍तराखंड का सबसे बड़ा जिला?, एक पेड़ के लिए बन गया देश के सबसे बड़े आंदोलन का हिस्‍सा

उत्‍तराखंड अपनी विविध संस्‍कृति और अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं देश ही नहीं यहां दुनिया भर से लोग पर्यटन के लिहाज से आते हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि उत्‍तराखंड का सबसे बड़ा जिला कौन सा है, जिसे घूमते-घूमते आप थक जाएंगे.

अमितेश पांडेय Fri, 04 Oct 2024-4:07 pm,
1/9

उत्‍तराखंड का सबसे बड़ा जिला

उत्‍तराखंड राज्‍य पहले उत्‍तर प्रदेश का ही हिस्‍सा हुआ करता था. साल 2000 में यह उत्‍तर प्रदेश से अलग हो गया. शुरुआत में इसका नाम उत्‍तरांचल था. 

2/9

कुल कितने जिले

उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं, जोकि दो डिवीजन में बंटे हैं. पहला गढ़वाल और दूसरा कुमाऊं. इनमें सबसे बड़ा जिला चमोली है. 

3/9

चिपको आंदोलन

उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला चमोली कुल 8030 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है. यह चिपको आंदोलन के लिए भी जाना जाता है. 

4/9

चमोली में क्‍या-क्‍या

चमोली जिले में कुल 9 ब्लॉक, 1244 गांव और 12 तहसील हैं. इसके अलावा 9 पुलिस स्टेशन और जिले की जनसंख्या 39,1605 है. 

5/9

साक्षरता दर

यहां की कुल साक्षरता दर की बात करें, तो 82.65 फीसदी यहां की साक्षरता दर है. इसके अलावा जिले में 6 अस्पताल, 6 स्कूल, 9 कॉलेज हैं. 

6/9

वेदों में भी उल्‍लेख

चमोली का इतिहास प्राचीन काल से जुड़ा है, जिसका उल्लेख वेदों, पुराणों, रामायण और महाभारत में मिलता है. 

7/9

गोरखाओं का आक्रमण

गोरखाओं ने 300 ईसा पूर्व के आसपास इस क्षेत्र पर आक्रमण किया. इसके कारण संघर्ष हुआ और सुरक्षात्मक किलों का निर्माण हुआ. 

8/9

पौड़ी गढ़वाल से अलग हुआ

शुरू में चमोली, पौड़ी गढ़वाल का हिस्सा था और 1960 में एक अलग जिला बन गया. इसने 1803 का विनाशकारी भूकंप भी झेला. 

9/9

ये घूमने की जगह

उत्‍तराखंड के सबसे बड़े जिले चमोली में घूमने के लिए फूलों की घाटी, ऑली, रुद्रनाथ मंदिर, बद्रीनाथ मंदिर और हेमकुंड साहिब शामिल हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link